
Jalaun : नगर भ्रमण के दौरान उपजिलाधिकारी ज्योति सिंह तहसील के समीप स्थित सरोजिनी नायडू पार्क के निरीक्षण के लिए पहुंचीं, जहां अव्यवस्थाओं का बोलबाला पाया गया। पार्क में न तो बैठने की समुचित व्यवस्था थी और न ही बिजली, पानी, झूले तथा ओपन जिम की व्यवस्थाएं ठीक पाई गईं।
उपजिलाधिकारी ज्योति सिंह ने मंगलवार को नगर पालिका अधिशासी अधिकारी मोनिका उमराव के साथ सरोजिनी नायडू पार्क का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान पार्क में बने डॉ. अवध बिहारी पुस्तकालय में पुस्तकों की संख्या अत्यंत कम पाई गई। प्रतियोगी परीक्षाओं की पुस्तकें, मासिक पत्रिकाएं और समाचार पत्र भी उपलब्ध नहीं थे। इसके अलावा छात्र-छात्राओं के अध्ययन हेतु बैठने की कोई समुचित व्यवस्था नहीं थी। बिजली, पानी और कुर्सियों की व्यवस्था भी अव्यवस्थित पाई गई।
इसके बाद जब पार्क में स्थित झूलों और जिम का निरीक्षण किया गया, तो झूले खराब अवस्था में मिले तथा ओपन जिम की मशीनें रख-रखाव के अभाव में खराब पाई गईं। इस पर एसडीएम ने अधिशासी अधिकारी को मौके पर ही निर्देश देते हुए कहा कि जल्द से जल्द पुस्तकालय में पुस्तकों की संख्या बढ़ाई जाए, प्रतिदिन समाचार पत्रों की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए तथा पार्क में फैली सभी अव्यवस्थाओं को शीघ्र दुरुस्त किया जाए।













