जालौन : श्रद्धालुओं से भरी पिकअप खंदक में पलटी, आधा दर्जन लोग घायल

जालौन। जालौन-बंगरा मार्ग पर ग्राम छिरिया सलेमपुर गिट्टी प्लांट के पास आज श्रद्धालुओं से भरी एक लोडर पिकअप अनियंत्रित होकर खंदक में पलट गई। हादसा उस समय हुआ जब सामने से आ रहे बाइक सवार को बचाने के प्रयास में चालक वाहन पर नियंत्रण खो बैठा।

पिकअप में करीब डेढ़ दर्जन श्रद्धालु सवार थे, जो राजस्थान के झांज चौथ मेले में शामिल होकर मथुरा-वृंदावन दर्शन कर अपने घर लौट रहे थे। हादसे में देव प्रसाद, इंद्रपाल, लाल सिंह, अखिलेश, केशव, दशरथ सिंह, बबलू, मलिक, चांद, कमल सिंह, छोना, आरजू पाल, दादू पारवाई समेत आधा दर्जन लोग घायल हो गए। घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई। सूचना मिलते ही एंबुलेंस मौके पर पहुंची और घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जालौन भेजा गया, जहां डॉक्टरों ने उनका प्राथमिक उपचार किया।

उधर, हादसे की जानकारी पाकर छिरिया चौकी प्रभारी मदन पाल पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और क्रेन की मदद से दुर्घटनाग्रस्त पिकअप को खंदक से बाहर निकलवाया। अचानक हुए इस हादसे से ग्रामीणों में दहशत का माहौल बना रहा।

यह भी पढ़े : बागेश्वर धाम से एम्बुलेंस में जबरन भरकर यूपी ले जाई जा रही 13 महिलाएं पकड़ी गईं, पुलिस ने रोका तो सेवादारों ने बताया सच!

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें