जालौन : एक खेत की पराली में लगी थी आग, चौकी इंचार्ज ने बचाई सैंकड़ों बीघा कटी फसल

उरई, जालौन। कुठौंद के शंकरपुर चौकी इंचार्ज को रात्रि गश्त के दौरान एक खेत की पराली में आग लगी दिखी। आग कुछ ही समय में पास में कटी पड़ी गेहूं की फसल तक पहुंचने वाली थी। इस पर चौकी इंचार्ज ने दमकल टीम को इसकी सूचना दी और खुद आग बुझाने लगे। उन्होंने करीब एक घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद फसल को सुरक्षित स्थान पर पहुंचा दिया। जानकारी पर पहुंचे ग्रामीणों के सहयोग से आग पर काबू पाया। चौकी इंचार्ज के इस कार्य से लोगों ने उनकी सरहना की।

कुठौंद के शंकरपुर चौकी इंचार्ज कुलवंत कुमार सिंह अपने हमराही अमित कटियार के साथ रात्रि गश्त कर रहे थे। वह गश्त करते हुए भदेख गांव जा रहे थे, तभी रास्ते में उन्हें एक खेत में कटी फसल में आग लगी दिखी।

इस पर उन्होंने ग्रामीणों के साथ साथ दमकल टीम को जानकारी दी और खुद कटी फसल को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाने में जुट गए। एक घंटे बाद उन्होंने ग्रामीणों की मदद से आग पर काबू पाया लिया। इससे बड़ा नुकसान होने से बच गया। जब ग्रामीण वहां पहुंचे तो उन्होंने चौकी इंचार्ज के इस कार्य की सराहना की।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

आसमान छू रहा श्रीनगर से वापसी का टिकट, टूरिस्ट सर्विस प्रोवाइडर और हाटलों के लिए जारी हुई एडवाइजरी एक राष्ट्र, एक चुनाव’ पहल को गति देने में जुटे पूर्व छात्र नेता, अभियान को जमीनी स्तर तक ले जाने की तैयारी कानपुर : शुभम द्विवेदी के अंतिम दर्शन को पहुंचे सीएम योगी पहलगाम नरसंहार का बदला, मुठभेड़ में लश्कर-ए-तैयबा के 4 सहयोगी गिरफ्तार शादीशुदा प्रेमिका से मिलने गया युवक संदूक में घुसा, फिर हुई पिटाई