जालौन : खेत में खुलेआम जुआ, 52 पत्तियों का खेल खेलते जुआड़ियों का वीडियो वायरल

जालौन : एक खेत में खुलेआम 52 पत्तियों का खेल खेलते हुए जुआड़ियों का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ। जैसे ही इसकी सूचना पुलिस को हुई, पुलिस हरकत में आ गई और वीडियो के आधार पर जुआड़ियों की पहचान करने में जुट गई।

मामला कैलिया रोड स्थित पेट्रोल पंप के पास का है, जहां पर एक खेत में कुछ लोग 52 पत्तियों का खेल खेल रहे थे। किसी ने इसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया, जो तेजी से वायरल हो गया। जैसे ही यह वीडियो पुलिस तक पहुंचा, पुलिस ने जुआड़ियों की पहचान शुरू कर दी।

पुलिस क्षेत्राधिकारी परमेश्वर प्रसाद ने बताया कि वीडियो का संज्ञान लिया जा रहा है और जल्द ही जुआड़ियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। वहीं, स्थानीय लोगों का कहना है कि इस क्षेत्र में ऐसी अराजक गतिविधियां अक्सर होती रहती हैं और खुलेआम जुए की महफिलें सजती रहती हैं, लेकिन इन पर अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की गई है। अब देखना है कि पुलिस इनको पकड़कर क्या कार्रवाई अमल में लाती है।

ये भी पढ़ें: बहराइच: खुटेहना की सहकारी समिति बदहाल, मरम्मत की मांग

बहराइच: सड़क की उपेक्षा से सड़क हादसों का खतरा, ग्रामीणों ने प्रशासन से की शिकायत

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें