
जालौन : उरई से बड़ा मामला सामने आया है, जहां आईटीआई में दाखिले के लिए छात्रों को फिटनेस सर्टिफिकेट जारी किए जा रहे हैं। लेकिन अस्पताल में तैनात बाबू और कुछ दलाल इस प्रक्रिया को धंधा बना चुके हैं। छात्रों का आरोप है कि उनसे प्रति सर्टिफिकेट 100 रुपए की अवैध वसूली की जा रही है।
शनिवार की सुबह जब छात्र अपना फिटनेस सर्टिफिकेट लेने पहुंचे तो बाबू ने खुलेआम 100 रुपए की मांग की। इस दौरान कुछ छात्रों ने पूरी घटना का वीडियो बना लिया, जिसमें बाबू रुपए मांगने की वजह पूछते दिखाई दे रहे हैं। वीडियो वायरल होने के बाद मामला चर्चा का विषय बन गया है।
छात्रों का कहना है कि अस्पताल प्रशासन की लापरवाही और मिलीभगत से इस तरह की वसूली लंबे समय से चल रही है। वहीं, दलाल छात्रों से पूरा ठेका लेकर फिटनेस सर्टिफिकेट दिलाने का दावा करते हैं।
अब देखना यह होगा कि जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग इस मामले में क्या कार्रवाई करता है। फिलहाल, वीडियो वायरल होने से जिला अस्पताल की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े हो रहे हैं।
ये भी पढ़ें: कन्नौज: पति से विवाद के बाद पत्नी ने फांसी लगाई, मायके वालों ने लगाया हत्या का आरोप
झांसी: मोंठ में बुजुर्ग महिला पर गाय ने किया हमला, हालत नाज़ुक












