जालौन : एक किशोर की सड़क हादसे में मौत, दो घायल

जालौन। कालपी मदारीपुर मार्ग पर सोहरापुर गांव के पास आज रविवार सुबह के समय दर्दनाक सड़क हादसे में एक किशोर की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना से गुस्साए ग्रामीणों ने सड़क पर जाम लगाकर विरोध जताया। सूचना पर पुलिस एवं प्रशासनिक अमला मौके पर पहुंचा और हालात को काबू में किया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, हमीरपुर जनपद के बीमार गांव निवासी सुरेन्द्र पाल सिंह (14) पुत्र हिरवा अपने साथियों के साथ मोटरसाइकिल से बैरई के जंगल की ओर से होते हुए महेवा रोड की ओर जा रहे थे। सोहरापुर के पास सामने से आ रही तेज रफ्तार कार से उनकी भिड़ंत हो गई। हादसे में सुरेन्द्र की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए।घायलों को सीएचसी में भर्ती कराया गया है।

घटना की जानकारी मिलते ही परिजन और स्थानीय ग्रामीण बड़ी संख्या में मौके पर पहुंच गए। आक्रोशित ग्रामीणों ने शव को सड़क पर रखकर जाम लगा दिया। करीब एक घंटे तक यातायात पूरी तरह बाधित रहा। सूचना मिलते ही कालपी कोतवाली परमहंस तिवारी मौके पर पहुँचे। पुलिस ने कार को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है, वहीं घायलों को इलाज के लिए मेडिकल कालेज भेजा गया है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि स्थिति नियंत्रण में है और आवश्यक विधिक कार्रवाई की जा रही है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

बद्रीनाथ मंदिर गेट पर फोटो को लेकर श्रद्धालुओं में भिड़ंत जो लोकसभा जीतता है विधानसभी जीतता है संसद का मानसून सत्र 21 जुलाईव से होगा शुरु रिलीज से पहले जानकी फिल्म देखेंगे केरल हाईकोर्ट के जज हरियाणा रोडवेज बस के सामने लहराई पिस्तौल…