जालौन : आकाशीय बिजली की चपेट में आने से एक व्यक्ति की मौत

जालौन : कोंच तहसील क्षेत्र के ग्राम पिंडारी में आकाशीय बिजली गिरने से एक व्यक्ति की मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचायत नामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, तहसील क्षेत्र के ग्राम पिंडारी में राजेश राजपूत उर्फ मेडिकल, पुत्र मनीराम, उम्र करीब 40 वर्ष, खेत पर अपनी फसल रख रहा था। तभी अचानक मौसम खराब हुआ और दोपहर के लगभग बिजली कड़कड़ाते हुए तेज गर्जना के साथ उस पर गिर गई, जिससे वह झुलसकर गंभीर रूप से घायल हो गया।

जब अचेत अवस्था में खेत में पड़े होने की सूचना राजेश के परिजनों को हुई तो वे खेत पर पहुंचे और राजेश को उठाकर सरकारी अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने उसे देखते ही मृत घोषित कर दिया। बताया जा रहा है कि मृतक के एक पुत्र व एक पुत्री है। इस घटना से पूरे ग्राम में मातम सा छा गया है और परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।

ये भी पढ़ें: फरीदाबाद : हत्या कर शव जंगल में फेंका, तीन आरोपित गिरफ्तार

लखीमपुर खीरी : हाथियों के आतंक से परेशान किसानों का फूटा गुस्सा, बेलरायां वन कार्यालय का किया घेराव

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें