जालौन : गृह मंत्रालय के निर्देश पर जिले में मॉक ड्रिल कर लोगों को किया गया जागरूक

उरई, जालौन भारत सरकार के गृह मंत्रालय के निर्देश पर आज देशभर में एक व्यापक मॉक ड्रिल किया गया। इसी क्रम मे जालौन में भी मॉक ड्रिल किया गया। उरई के राजकीय इंटर कालेज में हुए मॉकड्रिल में पुलिस कर्मियों एनसीसी कैडेट्स समेत स्कूली बच्चो ने प्रतिभाग किया। जिसमें युद्ध जैसी स्थिति में लोगों को खुद की जान बचाने और दूसरों की सहायता करने को लेकर जागरूक किया गया।

बुधवार को जालौन के उरई स्तिथ राजकीय इंटर कॉलेज में मॉकड्रिल अभ्यास का का आयोजन डीएम राजेश कुमार पांडेय व एसपी डॉ दुर्गेश कुमार की मौजूदगी में किया गया। जिसमें देखा जा सकता है कि कैसे आगजनी की घटना पर फायर बिग्रेड की टीम मौके पर पहुंची और वहां पर बिल्डिंग में फंसे नागरिकों को सुरक्षित निकालते हुए अस्पताल पहुंचाया, वहीं, पुलिस कर्मी भी अलर्ट मोड पर रहे।

इस दौरान घायल लोगों के राहत बचाव कार्य, दुश्मनो से निपटने और लोगो को सुरक्षित स्थानो तक पहुंचाने का अभ्यास किया गया। इसके साथ ही पुलिस लाइन समेत बड़े प्रतिष्ठानों में आपात सायरन भी बजाए गए। जिससे समय रहते लोग एलर्ट हो सकें। वही पुलिस अधीक्षक दुर्गेश कुमार ने बताया कि जंग जैसी स्थिति में सायरन बजने पर खुद को बचाने के लिए लोग जिस जगह पर हैं, वहीं पर लेट जा रहे हैं।

अभ्यास के दौरान यह भी बताया जा रहा है कि अगर कोई घायल होता है तो उसे कैसे कंधे पर बिठाकर या अन्य तरीकों से अस्पताल पहुंचाया जाए। वहीं, अगर युद्ध के दौरान विस्फोटक से आग लगती है तो कैसे आग को बुझाया जाए। वही इस दौरान जिलाधिकारी राजेश कुमार पांडे, एडीएम संजय कुमार, सिटी मजिस्ट्रेट राजेश कुमार, सीओ अर्चना सिंह समेत तमाम पुलिसकर्मी व स्कूली बच्चे मौजूद रहे।

यह भी पढ़े – अभी पिक्चर बाकी है…पूर्व आर्मी चीफ नरवणे के ट्वीट से हिला पाकिस्तान, अगला कदम हो सकता है और भी बड़ा…
https://shorturl.at/CzNth

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

दीपिका चिखलिया बन सकती थीं ‘राम तेरी गंगा मैली’ की हीरोइन, लेकिन किस्मत ने बनाया ‘सीता’ MS Dhoni बोले : मुझे जवाब देने की जरूरत नहीं, मेरी फैन फॉलोइंग ही काफी है साई सुदर्शन ने जड़ा धमाका, टी-20 में बिना जीरो आउट हुए बनाए सबसे ज्यादा रन सेना के नये कमांडर होंगे एयर मार्शल नर्मदेश्वर तिवारी भारत से अधूरे इलाज के बाद लौटे पाकिस्तानी किशोर की गुहार, बोला- पीएम मोदी मेरी मां को कराची लौटने दें