जालौन : वृद्ध मां की संदिग्ध हालात में मौत, बेटे ने बहू और साले पर लगाया हत्या व जेवरात चोरी का आरोप

जालौन : कृष्णानगर मुहल्ले में रहने वाली एक वृद्ध महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में इलाज के दौरान मौत हो गई। मृतका के बेटे ने अपनी पत्नी और उसके भाई पर घर से जेवरात चोरी कर हत्या करने का आरोप लगाया है। पीड़ित ने कोतवाली पुलिस को शिकायती पत्र देकर पत्नी व साले के विरुद्ध कार्रवाई की मांग की है।

मिली जानकारी के अनुसार, उरई कोतवाली क्षेत्र के कृष्णानगर बजरिया रोड निवासी अनुज वर्मा ने कोतवाली पुलिस को शिकायती पत्र सौंपकर बताया कि वह अपनी पत्नी पूनम वर्मा और तीन वर्षीय पुत्र अर्नव वर्मा के साथ मकान की ऊपरी मंजिल पर रहते हैं, जबकि उनकी मां रामसखी वर्मा, पत्नी स्वर्गीय राजकुमार वर्मा, मकान के निचले हिस्से में अकेली रहती थीं।

अनुज के अनुसार, बीती 18 जून की सुबह करीब 6:30 बजे उसकी पत्नी पूनम ने उसे नीचे बुलाया। जब वह नीचे पहुँचा, तो उसकी मां रामसखी खून से लथपथ हालत में जमीन पर पड़ी थीं। उनके सिर में गंभीर चोट थी, हाथ की उंगलियों में गहरे घाव थे और एक कान भी कटा हुआ था। इस पर वह उन्हें तत्काल मेडिकल कॉलेज उरई लेकर गया, जहां से गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें कानपुर रेफर कर दिया गया।

अनुज के मुताबिक, हैलट अस्पताल कानपुर में प्राथमिक इलाज के बाद वह अपनी मां को रीजेंसी हॉस्पिटल ले गया और वहां से रायबरेली स्थित एपेक्स अस्पताल में भर्ती कराया। बाद में एम्स रायबरेली में इलाज के दौरान 23 जुलाई को रामसखी वर्मा की मौत हो गई। शव लेकर जब अनुज वापस घर पहुंचा तो उसने देखा कि उसके कमरे में रखी सेफ से सोने-चांदी के सभी जेवरात गायब हैं। इस पर अनुज को शक हुआ कि उसकी मां की हत्या उसकी पत्नी पूनम व उसके भाई गौरव पुत्र रामप्रकाश, निवासी उमरारखेरा ने मिलकर की है।

अनुज ने बताया कि दो माह पूर्व एक मामूली विवाद के चलते पूनम ने धमकी दी थी कि वह उससे ज़िंदगी की सबसे कीमती चीज छीन लेगी। यही नहीं, पहले भी पूनम का सास से अक्सर झगड़ा होता था और करीब 4-5 महीने पहले उसने 1090 पर शिकायत दर्ज कराई थी, जिसके बाद मां को अलग रहने के लिए मजबूर होना पड़ा था।

अनुज ने कोतवाली उरई में तहरीर देकर मामले में हत्या और चोरी की धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई की मांग की है। वहीं, पुलिस का कहना है कि प्रकरण की जांच की जा रही है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

ये भी पढ़ें:
महराजगंज पुलिस में बड़ा फेरबदल : चार चौकी प्रभारी समेत 22 पुलिसकर्मियों का तबादला
https://bhaskardigital.com/reshuffle-in-maharajganj-police-22-policemen/

Bank of Baroda Recruitment 2025 : बैंक में नौकरी का शानदार मौका 85 हजार से ज्यादा मिलेगी सैलरी जानिए योग्यता और आवेदन प्रक्रिया
https://bhaskardigital.com/bank-of-baroda-recruitment-2025-great/

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

तारा – वीर ने सोशल मीडिया पर लुटाया प्यार थाईलैंड – कंबोडिया सीमा विवाद फिर भडका तेजस्वी के खिलाफ बोल रहे थे विजय सिन्हा, तभी दे दिया जवाब ‘मारो मुझे मारो… दम है तो मारो लाठी…’ पेट्रोल पंप पर महिला का हाई वोल्टेज ड्रामा, वीडियो वायरल