जालौन : आकाशीय बिजली गिरने से वृद्ध की मौत, एक बकरी भी झुलसी

जालौन। जनपद जालौन के चुर्खी थाना क्षेत्र से एक दर्दनाक हादसे की खबर सामने आई है। मंगलवार दोपहर अचानक मौसम बदला और तेज गरज-चमक के साथ आकाशीय बिजली गिरने से एक वृद्ध की मौके पर ही मौत हो गई। घटना में एक बकरी की भी जान चली गई।

जानकारी के अनुसार, चुर्खी थाना क्षेत्र के चुर्खी गांव निवासी 65 वर्षीय बुजुर्ग खेतों में बकरी चरा रहे थे। इसी दौरान अचानक तेज बारिश और बिजली गिरने लगी। वृद्ध के ऊपर आकाशीय बिजली गिरने से वह बुरी तरह झुलस गए और मौके पर ही दम तोड़ दिया। हादसे में उनके साथ चर रही एक बकरी की भी मौत हो गई।

घटना की जानकारी मिलते ही मृतक के परिजनों में कोहराम मच गया। मृतक के पुत्र ने तत्काल पुलिस को घटना की सूचना दी। सूचना पाकर चुर्खी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

पुलिस ने बताया कि मामला आकाशीय बिजली गिरने से मौत का है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। उधर, गांव में इस दर्दनाक हादसे के बाद मातम का माहौल है। ग्रामीणों ने शोक संतप्त परिवार को सांत्वना दी।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

सेना के नये कमांडर होंगे एयर मार्शल नर्मदेश्वर तिवारी भारत से अधूरे इलाज के बाद लौटे पाकिस्तानी किशोर की गुहार, बोला- पीएम मोदी मेरी मां को कराची लौटने दें चिदंबरम के खिलाफ आरोप तय करने से रोका नहीं जा सकता परिसर के पूरक मंदिरों में अक्षय तृतीया से शुरू होगी मूर्तियों की स्थापना नवादा के लोगों की हो गई बल्ले-बल्ले! रिंग रोड को लेकर आ गया बड़ा अपडे