
Jalaun : सिरसा कलार थाना क्षेत्र के एक युवक वीरू कुमार तीन दिन से लापता हैं और अब तक उनका कोई सुराग नहीं मिल सका है। युवक की तलाश के दौरान थाना क्षेत्र के हथना खुर्द स्थित नाले में उसकी बाइक पड़ी हुई मिली, जिससे नाले में गिरने से युवक की मौत की आशंका जताई जा रही है।
लापता युवक वीरू कुमार सिरसा कलार थाना क्षेत्र के पीपरी अठगांव गांव के निवासी बताए जा रहे हैं। बाइक मिलने की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और नाले के आसपास सघन तलाशी अभियान चलाया।
पुलिस अधिकारियों के अनुसार मामले की हर पहलू से जांच की जा रही है। युवक की तलाश जारी है, वहीं परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। घटना के बाद से इलाके में चर्चा का माहौल बना हुआ है।










