
उरई, जालौन। आज रविवार को लोक जनशक्ति पार्टी की बैठक उमरारखेरा स्थित छतरी वाले कुएं के पास प्रदेश महासचिव एवं झांसी मंडल प्रभारी गणेशदत्त गिरि, राष्ट्रीय महासचिव युवा मोर्चा पुरुषोत्तम सक्सेना भुर्जी के आतिथ्य में आयोजित की गई, जिसकी अध्यक्षता जिलाध्यक्ष अब्दुल कादरी मंसूरी ने की।
बैठक को सम्बोधित करते हुए गणेशदत्त गिरि ने कहा कि राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान के आदेशानुसार उत्तर प्रदेश के प्रत्येक जिले में संगठन को मजबूत करने के लिए सर्वसमाज के लोगों को जोड़ने का कार्य किया जा रहा है। उन्होंने यह भी बताया कि चूंकि उनकी पार्टी एनडीए परिवार का हिस्सा है और सरकार में शामिल है, वे सरकार की योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने का कार्य करेंगे।

जिलाध्यक्ष अब्दुल कादरी मंसूरी ने प्रदेश महासचिव के अनुमोदन पर मानवेंद्र सिंह अहिरवार को जिला महासचिव तथा योगेन्द्र अहिरवार को उरई नगर अध्यक्ष नियुक्त किया और उनसे अपेक्षा की कि वे पार्टी को मजबूत करने का कार्य करेंगे।
इस अवसर पर मनोज याज्ञिक, दीपू परिहार, वंदना परिहार, सचिन दिवाकर, करन वर्मा, मनीष बाल्मीकि, विक्की चौधरी, हुसैन, राघवेंद्र सिंह, नरेंद्र सहित कई अन्य पदाधिकारी और कार्यकर्ता उपस्थित रहे।