जालौन : आश्रय गृह में लापरवाही उजागर, डीएम ने दिए सख्त कार्रवाई के निर्देश

जालौन : जिलाधिकारी राजेश कुमार पाण्डेय ने आज मोहल्ला लहरियापुरवा स्थित आश्रय गृह का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण में कई खामियां सामने आईं, जिस पर जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों पर कड़ी कार्यवाही के निर्देश दिए।

निरीक्षण के दौरान आश्रय गृह का कार्यालय बंद पाया गया और मौके पर केयरटेकर भी मौजूद नहीं था। उन्होंने निर्देश दिया कि आश्रय स्थल का कार्यालय 24 घंटे खुला रहना चाहिए, ताकि किसी भी समय शरणार्थियों को ठहराने में दिक्कत न हो। उन्होंने कहा कि शरणार्थियों की पहचान कर ही प्रवेश दिया जाए।

इसके अलावा, आश्रय गृह में लगाए गए सीसीटीवी कैमरे भी लंबे समय से बंद पाए गए। उपस्थिति प्रबंधक के अनुसार कैमरे पिछले तीन महीने से खराब हैं। जिलाधिकारी ने कहा कि यह गंभीर लापरवाही है और कैमरों को तत्काल दुरुस्त कर संचालन में लाया जाए।

जिलाधिकारी ने आदेश दिया कि आश्रय गृह की सुरक्षा और व्यवस्थाओं में किसी भी प्रकार की ढिलाई बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने संबंधित संस्था और अधिकारियों को चेतावनी देते हुए निर्देशित किया कि निर्धारित समय-सीमा में सभी खामियां दूर की जाएं, अन्यथा कड़ी कार्यवाही की जाएगी।

ये भी पढ़ें: झाँसी : स्वतंत्रता दिवस से पूर्व सघन चेकिंग अभियान, 52 चालान काटे गए

झाँसी : पुलिस ने निकाली “हर घर तिरंगा” अभियान के तहत भव्य तिरंगा रैली

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें