Jalaun : हत्या के मामले से उठा पर्दा, सटीक जांच से दो निर्दोष घर लौटे

  • हत्याकांड का मास्टरमाइंड भाई गिरफ्तार

Jalaun : कोतवाली क्षेत्र के खर्रा गांव में हुई हत्या के मामले का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। हत्या मृतक के बड़े भाई ने ही भाभी के साथ अवैध संबंधों के चलते की थी। पुलिस ने आरोपी को न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे जेल भेजा गया। पुलिस जांच में पता चला कि नामजद आरोपियों को फंसाने की कोशिश की गई थी। जांच के बाद दोनों निर्दोषों को छोड़ दिया गया।

30 दिसंबर 2025 को कोतवाली क्षेत्र के ग्राम खर्रा निवासी हरनारायण उर्फ पटालम का शव गंाव के बाहर पुलिया के नीचे पानी में रक्तरंजित अवस्था में पड़ा हुआ मिला था। मृतक की पत्नी भारती ने गांव के ही छोटेलाल और श्यामाचरण पर पति के सिर में कुल्हाड़ी से हमला कर उसकी हत्या का आरोप लगाया था। भारती ने पुलिस को बताया था कि पति 29 दिसंबर सोमवार को गांव में ही एक निमंत्रण में शामिल होने की बात कहकर घर से गए थे।

शाम को बेटी नीलम ने फोन किया तो उन्होंने खाना खाकर देर रात तक घर आने की बात कही थी। लेकिन सुबह उनकी हत्या किए जाने की खबर मिली। हरनारायण उर्फ पटालम की हत्या के मामले में पुलिस संदिग्धों से पूछतांछ कर रही थी। पूछतांछ में पुलिस को मृतक के भाई पप्पू उर्फ पुजारी उर्फ गोमती प्रसाद पर शक हुआ। हत्या का खुलासा करते हुए सीओ शैलेंद्र बाजपेई ने बताया कि जब पुलिस ने उससे सख्ती से पूछतांछ की तो उसने बताया कि उसकी शादी नहीं हुई थी। उसका भाई हरनारायण अपने हिस्से की जमीन बेच चुका था और नशे का आदी थी। उसके रहने वाला घर भी गिर गया था। तभी उसने भाई हरनारायण व भाभी भारती को अपने घर में रहने के लिए जगह दी। इसी दौरान उसकी नजदीकियां भाभी के साथ बढ़ गई और वह दोनों पति पत्नी की तरह रहने लगे। हत्या से करीब एक सप्ताह पूर्व हरनारायण ने उसे व भारती को आपत्तिजनक हालत में देख लिया था। तब दोनों में विवाद भी हुआ था। तभी से वह भाई हरनारायण की हत्या की फिराक में था। 29 दिसंबर को गांव में हल्के कुशवाहा के यहां दोनों को निमंत्रण था।

निमंत्रण के बाद जब वह घर पहुंचा तो पता चला कि हरनारायण घर नहीं आया था। उसकी हत्या की योजना बनाकर वह घर पर उसे खोजकर लाने के बाहने कुल्हाड़ी लेकर घर से निकल गया। रास्ते में उसे श्यामाचरण मिला जिसने बताया कि हरनारायण शराब ठेके के पास पुलिया पर लेटा है। वहां पहुंचकर उसने कुल्हाड़ी से हरनारायण के सिर व गर्दन पर वार करके उसकी हत्या कर दी। उसके शव को पुलिया के नीचे पानी में डाल दिया और घर में भूसे के ढेर में कुल्हाड़ी को छिपा दिया। रक्त लगे कपड़ों को धो दिया और जूते धोने का उसे समय नहीं मिला। पुलिस ने आरोपी की निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त कुल्हाड़ी, कपड़े और जूते बरामद कर लिए है। पुलिस ने आरोपी को न्यायालय में पेश किया है। जहां से उसे जेल भेज दिया गया। आरोपी को गिरफ्तार करने वाली टीम में कोतवाल आनंद सिंह, एसएसआई संजय यति, कांस्टेबल कुंवरपाल व विकास रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें