
जालौन : मोबाइल चलाने से मना करने पर एक किशोरी ने रेलवे ओवरब्रिज से छलांग लगा दी। पुल से कूदने पर किशोरी गंभीर रूप से घायल हो गई, जिसे एक स्थानीय युवक इलाज के लिए जिला अस्पताल ले गया। सूचना मिलने पर किशोरी के परिजन और पुलिस मौके पर पहुंचे और जांच-पड़ताल शुरू की।
मामला उरई कोतवाली क्षेत्र के राठ रोड रेलवे ओवरब्रिज का है। अजनारी रोड निवासी ऋतु राजपूत पुत्री खलक सिंह सोमवार की दोपहर पुल पर पहुंची और देखते ही देखते उसने नीचे छलांग लगा दी। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई। तड़प रही किशोरी को देखकर एक युवक ने साहस दिखाते हुए जिला अस्पताल में भर्ती कराया, जहां डॉक्टरों ने उसका उपचार शुरू कर दिया।
अस्पताल पहुंचे किशोरी के परिजनों ने बताया कि ऋतु 11वीं की छात्रा है। सोमवार को स्कूल से घर लौटने के बाद वह मोबाइल चला रही थी। इस पर मां ने उसे डांट दिया, जिससे क्षुब्ध होकर उसने यह कदम उठाया।
ये भी पढ़ें: प्रयागराज: विधायक पूजा पाल पर सोशल मीडिया में अभद्र टिप्पणी करने वाले पर मुकदमा दर्ज
बुलंदशहर: पुलिस पर अभद्रता का आरोप, वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल एसएसपी ने दिए जांच के आदेश










