
जालौन : उरई कोतवाली क्षेत्र में मारपीट और आगजनी की घटना के बाद जिला व पुलिस प्रशासन द्वारा घटना में संलिप्त आरोपी के घर पर बुलडोजर चलाया गया। मामले को लेकर सदर विधायक गौरीशंकर वर्मा का बयान सामने आया है। विधायक का कहना है कि आरोपी अवैध कारोबार में संलिप्त रहे हैं, जिससे उन्होंने अकूत संपत्ति अर्जित की। इन कार्यों में पुलिस की भी मूक सहमति रही है। अब वही माफिया खाकी को चुनौती दे रहे हैं।
रविवार को जालौन के उरई कोतवाली क्षेत्र के जेल रोड पर हुए बुलडोजर एक्शन के बाद सदर विधायक गौरीशंकर वर्मा ने इसे “योगी राज” करार दिया। उन्होंने कहा कि अपराधी किसी भी जाति, धर्म या संप्रदाय के हों, उन्हें किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा।
विधायक ने कहा कि कालपी रोड पर शुक्रवार रात शताब्दी ट्रैवल्स के ऑफिस में जिस प्रकार महिलाओं के साथ अभद्रता की गई, व्यापारियों से मारपीट की गई और बाइकों को आग के हवाले किया गया वह कृत्य अत्यंत निंदनीय है। जिला व पुलिस प्रशासन द्वारा आरोपियों पर की गई कार्रवाई उचित है।
उन्होंने यह भी कहा कि आरोपी पूर्व में भी इस प्रकार की घटनाओं को अंजाम दे चुके हैं। इन्होंने लोगों को डरा-धमका कर संपत्ति अर्जित की है। विधायक ने यह भी आरोप लगाया कि इन लोगों का जुए और सट्टे का भी कारोबार रहा है, जिसमें पुलिस की भूमिका संदिग्ध रही है। पुलिस की सहमति से ही यह अवैध व्यापार फलता-फूलता रहा, जिससे आज ये अपराधी ताकतवर बन चुके हैं और इस तरह की घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं।
अंत में विधायक ने कहा कि देश और प्रदेश में अब बीजेपी की सरकार है और अपराधी चाहे जितना भी प्रभावशाली हो, उसके खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी।
ये भी पढ़ें: फरीदाबाद : हत्या कर शव जंगल में फेंका, तीन आरोपित गिरफ्तार
लखीमपुर खीरी : हाथियों के आतंक से परेशान किसानों का फूटा गुस्सा, बेलरायां वन कार्यालय का किया घेराव