
[ फाइल फोटो ]
उरई, जालौन। उत्तर प्रदेश के जालौन जिले में छुट्टी पर घर आए एक सब इंस्पेक्टर के शव यमुना नदी में मिला है। मृतक सब इंस्पेक्टर की पहचान उरई नगर के मोहल्ला राजेन्द्र नगर निवासी 32 वर्षीय जितेंद्र पुत्र गया प्रसाद के रूप में हुई है। वह वर्तमान में आगरा कमिश्नरेट की रिजर्व पुलिस लाइन में तैनात थे। 28 फरवरी को जितेंद्र आगरा से छुट्टी लेकर अपने घर उरई आए थे। उसी दिन वह अपने घर पर बैग रखकर दोस्त से मिलने की बात कहकर निकले थे, लेकिन देर शाम तक घर नहीं लौटे।
परिजनों ने जब उनसे संपर्क करने की कोशिश की तो उनका मोबाइल फोन बंद मिला। इसके बाद परिवार वालों ने उरई कोतवाली पुलिस को सूचना दी, जिसके आधार पर पुलिस ने उनकी गुमशुदगी दर्ज कर ली थी।
शनिवार देर शाम को कालपी कोतवाली क्षेत्र के ग्राम रायढ दिवारा के लोगों ने लक्ष्मण में कुटिया के पास यमुना नदी में एक आधा शव देखा। इसकी सूचना उन्होंने तुरंत कालपी कोतवाली पुलिस को दी। पुलिस मौके पर पहुंची और शव को बाहर निकाला। शव की जेब में मिले पुलिस कार्ड से उसकी पहचान लापता सब इंस्पेक्टर जितेंद्र के रूप में हुई।
कालपी कोतवाली प्रभारी निरीक्षक परमहंस तिवारी ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर परिजनों को सूचित कर दिया गया है। पुलिस इस मामले की गहन जांच कर रही है कि यह हादसा था या किसी साजिश के तहत हत्या की गई। शव आधा मिलने से कई सवाल खड़े हो रहे हैं, जिस पर पुलिस जांच में जुटी हुई है।