Jalaun : लापता तेंदुए से ग्रामीणों में फैली दहशत

Jalaun : तहसील क्षेत्र के ग्राम रबा में दिन गुरुवार को सुबह के समय जब किसान खेतों पर गए तो उन्होंने वहां पर फसल के बीच बैठे तेंदुए को देखा जिसकी खबर जंगल मे लगी आग की तरह पूरे ग्राम व क्षेत्र में फैल गयी और सूचना पर पुलिस व वन बिभाग की टीम मौके पर पहुंच गई और तेंदुआ को पकड़ने का प्रयास शुरू करते हुए ग्रामीणों को घरों में रहने के लिए सचेत किया और बन बिभाग की टीम ने ड्रोन कैमरों की मदद से तेंदुए को पकड़ने का प्रयास शुरू कर दिया लेकिन दिन शुक्रवार को समाचार लिखे जाने तक उक्त तेंदुए का पकड़ा जाना सम्भव नहीं हुआ ।

गहन निगरानी के बाबजूद भी रात्रि में तेंदुआ लापता हो गया अब गायब तेंदुआ जब तक पकड़ा नहीं जाता है तब तक ग्रामीण दहशत में जीने के लिए मजबूर होंगे वहीं जिले से भी जिलाधिकारी राजेश कुमार पांडेय व पुलिस अधीक्षक डॉ दुर्गेश कुमार ग्राम रबा पहुंच गए और उन्होंने मौके पर मौजूद बन बिभाग की टीम को लगातार कामिंग करते हुए तेंदुआ को पकड़ने के निर्देश दिए और उन्होंने ग्रामीणों से घरों में सुरक्षित रहने की अपील की और अगर खेतों पर जाना आवश्यक है तो समूह में सतर्कता बनाते हुए जाने के लिए कहा और अपने पास ही आग जलाए जाने की भी बात कही अब देखना है कि बन बिभाग की टीम लापता तेंदुआ को कब तक ढूढ़कर पकड़ पाती है या फिर ग्रामीणों को दहशत में जीने के लिए छोड़ दिया जाता है इस दौरान उपजिलाधिकारी ज्योति सिंह पुलिस क्षेत्राधिकारी परमेश्वर प्रसाद और बन बिभाग की टीम सहित पुलिस बल मौजूद रहा।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें