
Jalaun: बदमाशो के हौसले इसकदर बुलंद हैं दिनदहाड़े बदमाशों ने एक ज्वेलरी की दुकान पर धावा बोल दिया। दुकान में घुसे नकाबपोश बदमाशों ने तमंचा दिखाते हुए सराफा कारोबारी को धमकाया। जिसके बाद दुकान से लाखों रुपए के जेवरात व नकदी लूटकर फरार हो गए। घटना कोंच कोतवाली क्षेत्र के मुख्य बाजार की है। जहां गुरुवार की दोपहर नवीन ज्वेलर्स की दुकान पर अचानक पांच नकाबपोश बदमाश जा पहुंचे। उन्होंने उन्होंने तमंचा निकालकर व्यापारी को डराया और देखते ही देखते गहनों से भरी ट्रे और गल्ले में रखी नकदी समेट ली। लूट की वारदात को अंजाम देने के बाद पांचों बदमाश मौके से फरार हो गए। यह पूरी घटना दुकान में लगे सीसीटीवी।कैमरे में कैद हो गई।

दिनदहाड़े हुई इस घटना से इलाके में हड़कंप मच गया बदमाश जिस कदर तमंचे लहराते हुए बाजार से भागे उससे व्यापारियों में दहशत का माहौल है। व्यापारियों ने तत्काल मामले की सूचना पुलिस को सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू की। सीसीटीवी के आधार पर पुलिस बदमाशों की पहचान कर रही है। वहीं दिनदहाड़े हुई घटना के बाद इलाके की घेराबंदी कर पुलिस बदमाशों को पकड़ने का प्रयास कर रही है। कोंच सीओ परमेश्वर प्रसाद व कोंच कोतवाली के प्रभारी विजय कुमार पांडेय ने क्षेत्र की नाकेबंदी के निर्देश दिए। जिसके बाद क्षेत्र में चैकिंग अभियान चलाया जा रहा है।
मामले को लेकर सीओ कोंच परमेश्वर प्रसाद ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज के आधार पर बदमाशों की पहचान कर उनकी गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं। इलाके की घेराबंदी कर चैकिंग अभियान भी चलाया जा रहा है। जल्द ही घटना का खुलासा कर आरोपियों को पकड़ा जाएगा।