
जालौन : जिले के कोंच कोतवाली क्षेत्र में नाबालिग किशोरी के साथ दुष्कर्म का गंभीर मामला दर्ज किया गया है। पीड़िता के पिता की तहरीर पर पुलिस ने एक युवक के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है।
आरोप है कि युवक ने नाबालिग किशोरी के साथ दुष्कर्म किया और घटना का वीडियो बनाकर उसे वायरल करने की धमकी दी, जिसके कारण पीड़िता और उसका परिवार भयभीत हो गया।
पीड़िता के परिजनों द्वारा मामले की जानकारी कोंच कोतवाली पुलिस को दिए जाने के बाद पुलिस ने तत्काल संज्ञान लेते हुए केस दर्ज किया।
वर्तमान में पुलिस द्वारा पीड़िता का बयान दर्ज किया जा रहा है तथा मेडिकल परीक्षण सहित अन्य आवश्यक कानूनी प्रक्रियाएं पूरी की जा रही हैं।










