
जालौन: उत्तर प्रदेश सरकार के गन्ना विकास एवं चीनी उद्योग विभाग के राज्य मंत्री तथा जनपद जालौन के प्रभारी मंत्री संजय सिंह गंगवार ने आज बाढ़ प्रभावित ग्राम निनावली का दौरा कर वहां के पीड़ित ग्रामीणों से संवाद किया और उन्हें राहत सामग्री वितरित की।
प्रभारी मंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री लखनऊ में बैठकर जनपद के एक-एक व्यक्ति की चिंता कर रहे हैं। सरकार की प्राथमिकता है कि कोई भी व्यक्ति संकट की इस घड़ी में खुद को अकेला न महसूस करे। चाहे आंधी आए, तूफान हो या बाढ़ उत्तर प्रदेश सरकार हर परिस्थिति में जनता के साथ खड़ी है। हमारे मंत्री, विधायक और अधिकारी गांव-गांव जाकर यह सुनिश्चित कर रहे हैं कि हर जरूरतमंद को राहत मिल सके।
उन्होंने यह भी कहा कि आप लोगों के बीच निरंतर रहने वाले आपके विधायक भी लगातार भ्रमण कर रहे हैं, ताकि हर प्रभावित व्यक्ति तक सरकारी सहायता पहुंच सके।
माधौगढ़ विधायक मूलचंद निरंजन ने कहा कि बाढ़ की इस आपदा में हमारी पहली प्राथमिकता है कि हर प्रभावित व्यक्ति को आवश्यक सहायता समय से मिले। मुख्यमंत्री के नेतृत्व में चल रही व्यवस्था सुदृढ़ है और प्रशासन हर आवश्यक कदम उठा रहा है। मैं व्यक्तिगत रूप से क्षेत्र का लगातार भ्रमण कर रहा हूं और यह सुनिश्चित कर रहा हूं कि किसी को कोई दिक्कत न हो।
जिलाधिकारी राजेश कुमार पाण्डेय ने प्रभारी मंत्री को अवगत कराया कि बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में तत्काल राहत पहुंचाने के लिए:
28 नावें
590 राहतकर्मी
31 चिकित्सकीय टीमें
62 ग्राम पंचायत सचिव
तथा 27 राजस्व कर्मी तैनात किए गए हैं।
अब तक 20,000 प्रभावित परिवारों की संख्या 18,650 रही, जबकि 36,510 व्यक्तियों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया है।
इसके अतिरिक्त:
1,087 बाढ़ पीड़ितों को प्राथमिक स्वास्थ्य सेवाएं,
1,654 परिवारों को सूखा राशन,
तथा 8,756 लोगों को पका हुआ भोजन वितरित किया गया है।
जनस्वास्थ्य को खराब पानी से होने वाले खतरे से बचाने के लिए 34,000 लीटर शुद्ध पेयजल की व्यवस्था की गई है। पशुओं के लिए भूसे की व्यवस्था भी कराई गई है।
किसानों की फसल के नुकसान का सर्वे कराया जा रहा है, और बारिश तथा बाढ़ से क्षतिग्रस्त घरों का भी सर्वेक्षण किया जा रहा है, ताकि 48 घंटे के भीतर प्रभावित परिवारों को सहायता प्रदान की जा सके।
इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ. घनश्याम अनुरागी, जल शक्ति मंत्री के प्रतिनिधि अरविंद चौहान, जालौन ब्लॉक प्रमुख राम राजा निरंजन, पुलिस अधीक्षक डॉ. दुर्गेश कुमार, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व संजय कुमार, ग्राम प्रधान सहित अन्य संबंधित अधिकारी व जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।
ये भी पढ़ें: बस्ती : रिश में टूटा बिजली का तार, करंट से पशु की मौत गांव में हड़कंप
गाजीपुर : फर्जी हस्ताक्षर के आरोप में मुख्तार अंसारी का बेटा उमर अंसारी गिरफ्तार










