जालौन: माफियाओं से मिलकर खनन अधिकारी ने उखाड़ दिए पिलर, पीड़ित ने एडीएम से की शिकायत

उरई, जालौन। बालू माफिया ने खनन अधिकारियों की मिली भगत से किसान के खेत में लगे पिलर उखाड़ दिए और रास्ता बनाकर वाहन निकाल रहे हैं। पीड़ित ने जब इसका विरोध किया तो आरोपी धमकी दे रहे हैं। पीड़ित ने सोमवार को एडीएम को शिकायती पत्र देकर न्याय की गुहार लगाई है।

जालौन तहसील के कुठौंद ब्लाक के ह​रिशंकरपुर मुस्तिकल निवासी अमृतराज पांडेय ने एडीएम को शिकायती पत्र दिया। बताया कि उसका एक खेत गजरौरा दिवारा मौजा में पड़ता है। यमुना के किनारे होने से उसमें बाढ़ आ जाने से बालू आ गई है। अब माफिया उसके खेत के बीच से रास्ता बनाकर खनन कर रहे हैं।

4 अप्रैल को जब वह शिकायत करने जालौन आए थे, तभी उनके खेत में बने पिलर उखाड़ दिए गए। जब पीड़ित ने लेखपाल से पूछा कि किसके आदेश पर पिलर उखाड़े हैं, तो उन्होंने कहा कि खनन अधिकारी का दबाव था।

पीड़ित ने बताया कि जब वह एसडीएम के पास पहुंचे तो उन्होंने कहा कि आपको पिलर हटाने पड़ेगे। पीड़ित ने बताया कि उसकी भूमि कृषि योग्य है। लेकिन अधिकारी माफियाओं की मिली भगत से उन्हें परेशान कर रहे हैं। पीड़ित ने न्याय की गुहार लगाई है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

लखनऊ: वक्फ संशोधन विधेयक पेश को लेकर पुराने लखनऊ में पुलिस ने किया फ्लैग मार्च। मुखवा में पीएम मोदी ने की गंगा पूजा अंसल एपीआई पर कार्रवाई : पिता – पुत्र समेत 5 पर मुकदमा दर्ज ट्रंप ने भारत , चीन समेत देशों पर उच्च शुल्क लगाने का किया ऐलान परिजनों ने कहा – सचिन तो सिर्फ मोहरा , कत्ल के पीछे कोई ओर