Jalaun: लूट मामले में उद्योग व्यापार मण्डल ने पुलिस को सौंपा ज्ञापन

Jalaun: कोंच दिन दहाड़े बीच बाजार स्थित नवीन ज्वैलर्स की दुकान पर शाम करीब 4 बजे 6 बदमाश तमंचा लहराते हुए धावा बोल दिया और लूटपाट के बाद बेख़ौफ़ होकर बाइकों पर बैठकर फरार हो गए इस घटित घटना से व्यापारियों में भारी आक्रोश देखा जा रहा है जिस पर उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल नगर इकाई के अध्यक्ष संजय लोहिया की अगुआई में मार्च निकालते हुए कोतवाली पहुंचकर अपर पुलिस अधीक्षक प्रदीप कुमार वर्मा को ज्ञापन सोंपते हुए मांग की कि लुटेरों द्वारा को दुस्साहसिक लूट की घटना को अंजाम दिया गया है।

इससे सभी व्यापारियों में दहशत का माहौल है और तीन दिवस के अंदर लुटेरों को पकड़कर उन पर कार्यवाही की जाए अन्यथा तीन दिवस उपरांत हम समस्त व्यापारी धरना पर बैठने को मजबूर होंगे इस दौरान व्यापारीगण अपने हांथों में पुलिस प्रशासन के खिलाफ सिलोगन लिखीं तख्तियां लिए हुए थे और पुलिस के विरुद्ध नारेवाजी भी की इस दौरान अनिल कपूर बिकार अहमद चतुर्भुज चन्देरिया अरविंद कौशल राज कपूर लला सोनी प्रह्लाद सोनी बिकास झां रंजीत सिंह महेश सीरोठिया मुकेश सोनी सजल गुप्ता अनिल अग्रवाल सौरभ अग्रवाल व्रज बिहारी स्वर्णकार धुर्ब प्रताप सिंह अभिषेक लोहिया अवधेश पटेल प्रधान अमित सोनी जीतू यादव अरबिंद गुप्ता यासीन सहित तमाम व्यापारी मौजूद रहे।

जल्द ही लुटेरे होंगे पुलिस की गिरफ्त में -डी आई जी

कोंच जालौन नवीन ज्वैलर्स की दुकान पर घटित घटना की सूचना मिलते ही मण्डल पुलिस के मुखिया डी आई जी केशव कुमार चौधरी भी कुछ ही घण्टों में घटना स्थल पर पहुंच गए और उन्होंने मौके का निरीक्षण करते हुए घटना की पूरी जानकारी ली इसके बाद उन्होंने चार टीमें गठित करते हुए जल्द ही लुटेरों को धर दबोचने का निर्देश दिया इसके सम्बन्ध में पुलिस द्वारा तुरंत ही संज्ञान लेते हुए सी सी टी बी फुटेज एवं अपने मुखबिरो का जाल बिछाते हुए लोगों से पूंछ तांछ शुरू कर दी वहीं सर्विलांस व एस ओ जी टीम भी मौके पर आ गयी और अपने कार्य मे जुट गयी।

लूट की घटना के बाद व्यापारियों में दिखी असुरक्षा

कोंच जालौन नगर में फिल्मी स्टाइल में हुई लूट की घटना को अंजाम दिया गया जिससे नगर के व्यापारियों में असुरक्षा की भावना पैदा हो गयी है जबकि डी आई जी केशव कुमार चौधरी ने नगर में पुलिस गश्त बढाते हुए व्यापारियों को सुरक्षा का भरोसा दिया है लेकिन व्यपारी इतने ख़ौफ़ज़दा हैं कि उन्हें किसी भी अधिकारी की बात गले नहीं उतर रही है वहीं दिन शुक्रवार को भी घटित घटना चर्चा का विषय बनी रही और व्यापारियों में असुरक्षा को लेकर भी देखा गया और व्यापारी सशंकित मन से अपने प्रतिष्ठानों पर बैठने को मजबूर है।

यह भी पढ़े :

लखीमपुर खीरी : छेड़खानी का आरोपी राहगीरों की मदद से पहुंचा थाने, पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा
https://bhaskardigital.com/lakhimpur-khiri-accused-molestation-reached-police-station/
यह भी पढ़े : भाजपा नेता बालमुकुंद ने तिरंगे का किया अपमान! तिरंगे से पोछा पसीना, फिर बोले- ‘ये कांग्रेस की चाल’
https://bhaskardigital.com/bjp-leader-balmukund-insulted-tricolour-wiped-sweat/
यह भी पढ़े : व्योमिका सिंह पर टिप्पणी के बाद राम गोपाल यादव ने दी सफाई, कहा- ‘जाति का पता चल जाता तो…’
https://bhaskardigital.com/vyomika-singh-ram-gopal-yadav-clarified-caste-was-known/

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

पत्नी के साथ मुंबई एयरपोर्ट पर दिखे गौतम गंभीर ऑपरेशन सिंदूर पर क्या बोले राजनाथ सिंह वायुसेना ने कहा- ऑपरेशन सिंदूर अभी जारी है सीएम योगी देंगे शिक्षा मित्रों को ये लाभ रोहित शर्मा ने कहा- खिलाड़ियों से करनी चाहिए गंदी बात