
उरई, जालौन। भीषण गर्मी और तेज हीट वेव के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए मेडिकल कॉलेज प्रशासन सतर्क हो गया है। मेडिकल कॉलेज के सीएमएस डॉ. प्रशांत निरंजन ने लोगों से सावधानी बरतने की अपील की है। उन्होंने कहा कि आमजन बेवजह घर से बाहर न निकलें और यदि ज़रूरी हो तो पूरी बांह के कपड़े पहनकर तेज धूप से बचाव करें।
डॉ. निरंजन ने बताया कि लू और हीट स्ट्रोक से बचने के लिए सिर को टोपी या गमछे से ढकना अनिवार्य है। आंखों की सुरक्षा के लिए चश्मा लगाएं और शरीर में पानी की कमी न हो इसके लिए पर्याप्त मात्रा में पानी व अन्य तरल पदार्थ लेते रहें।
सीएमएस ने खास तौर पर दोपहर 12 बजे से 3 बजे के बीच घर से बाहर निकलने से परहेज करने को कहा है। उनका कहना है कि इस समय सबसे अधिक गर्म हवाएं चलती हैं जो शरीर को गंभीर रूप से प्रभावित कर सकती हैं।
मेडिकल कॉलेज प्रशासन ने जनहित में विशेष दिशा-निर्देश जारी किए हैं और ज़रूरत पड़ने पर प्राथमिक उपचार केंद्रों की व्यवस्था भी की गई है। साथ ही लोगों से अपील की गई है कि गर्मी के इस दौर में बच्चों और बुजुर्गों का विशेष ख्याल रखें।
यह भी पढ़े : मुरादाबाद अग्निकांड : भोजपुर में कपड़ों के 60 गोदाम में लगी आग, 6 घंटे तक धधकती रहीं लपटें