जालौन: कागज फैक्ट्री में भीषण आग लगने से लाखों का नुकसान, दमकल कर्मियों ने घंटों मशक्कत के बाद पाया काबू

जालौन। कालपी के सुपर हैंडमेड पेपर फैक्ट्री में गुरुवार को अचानक भीषण आग लग गई। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया, जिससे इलाके में हड़कंप मच गया। फैक्ट्री में बड़ी मात्रा में रखा कच्चा माल और निर्मित कागज जलकर खाक हो गया।

आग की लपटें इतनी तेज थीं कि उसे काबू पाने के लिए जालौन और कानपुर देहात की दमकल गाड़ियों को मौके पर बुलाया गया। सूचना मिलते ही पुलिस और दमकल विभाग की टीमें तुरंत मौके पर पहुंचीं और राहत-बचाव कार्य शुरू किया। दमकल कर्मियों ने घंटों की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाने की कोशिश की, लेकिन तब तक लाखों रुपये का सामान जलकर राख हो चुका था।

फिलहाल, आग लगने के कारणों का पता नहीं चल सका है। पुलिस और प्रशासन मामले की जांच में जुटे हैं। फैक्ट्री मालिक और स्थानीय लोगों के अनुसार, अगर समय पर आग पर काबू नहीं पाया जाता, तो यह और भी बड़े हादसे का रूप ले सकती थी। दमकल विभाग की तत्परता से बड़ा नुकसान होने से बच गया।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

मुखवा में पीएम मोदी ने की गंगा पूजा अंसल एपीआई पर कार्रवाई : पिता – पुत्र समेत 5 पर मुकदमा दर्ज ट्रंप ने भारत , चीन समेत देशों पर उच्च शुल्क लगाने का किया ऐलान परिजनों ने कहा – सचिन तो सिर्फ मोहरा , कत्ल के पीछे कोई ओर रूम पर चलो नहीं तो नौकरी छोड़ : नर्सिंग ऑफिसर की पिटाई