Jalaun : फर्नीचर गोदाम में भीषण आग, लपटों से इलाके में दहशत

Jalaun : एट कोतवाली क्षेत्र स्थित एक फर्नीचर गोदाम में आग लग गई। देखते ही देखते आग विकराल रूप धारण कर गई, जिससे इलाके में हड़कंप मच गया। मौके पर मौजूद लोगों ने आग बुझाने का प्रयास किया और दमकल विभाग को सूचित किया। सूचना पर पहुंची दमकल ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।

मिली जानकारी के अनुसार, एट कस्बा निवासी मौसम पुराने कोतवाली के पास फर्नीचर का गोदाम चलाते हैं। बताया जा रहा है कि रविवार की शाम फर्नीचर गोदाम में शॉर्ट सर्किट के कारण आग लग गई। आग तेजी से फैलने लगी, जिससे गोदाम में मौजूद कर्मचारियों में भगदड़ मच गई।

आग की लपटें देख इलाके के लोगों में दहशत फैल गई। लोगों ने तुरंत दमकल को सूचना दी। दमकल कर्मियों ने कड़ी मेहनत के बाद आग पर काबू पाया। वहीं, आग बुझाने तक लाखों रुपये का फर्नीचर जलकर खाक हो गया।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें