
Jalaun: कोंच दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग जालौन द्वारा विकासखण्ड कार्यालय कोंच में कृत्रिम अंग एवं सहायक उपकरणों के वितरण हेतु चिन्हांकन शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में जिला दिव्यांग सशक्तिकरण अधिकारी प्रवीण कुमार सिंह वरिष्ठ सहायक शैलेश कुमार गुप्ता राजेश कुमार एवं प्रमोद कुमार श्रीवास्तव की उपस्थिति में दिव्यांगजनों का पंजीकरण एवं चिकित्सकीय मूल्यांकन किया गया।
शिविर में ट्राईसाइकिल, व्हीलचेयर, कान की मशीन, स्मार्ट केन, वैशाखी, छड़ी, कृत्रिम अंग हाथ-पैर एवं कैलीपर्स जैसे उपकरणों के लिए जरूरतमंद दिव्यांगजनों को चिन्हित किया गया। साथ ही विभाग द्वारा संचालित योजनाओं जैसे दिव्यांग पेंशन, शादी-विवाह पुरस्कार योजना, शल्य चिकित्सा सहायता एवं दुकान संचालन ऋण योजना की जानकारी भी प्रदान की गई।
जिला अधिकारी प्रवीण कुमार सिंह ने अधिक से अधिक दिव्यांगजनों को शिविर में उपस्थित होकर लाभान्वित होने की अपील की। उन्होंने बताया कि इसी क्रम में अन्य विकासखण्डों में भी ऐसे शिविर आयोजित किए जाएंगे, ताकि सभी पात्र लाभार्थियों तक सहायता पहुँचाई जा सके ।
इस अवसर पर चिकित्सकीय टीम में डॉ. राम द्विवेदी (आर्थोपेडिक), डॉ. वी.पी. सिंह (ईएनटी), डॉ. जे.जे. राम नेत्र रोग विशेषज्ञ आदि ने दिव्यांगजनों का परीक्षण कर उनकी आवश्यकतानुसार उपकरणों की सिफारिश की।
ये भी पढ़ें:
मॉस्को एयरपोर्ट पर ड्रोन अटैक, भारतीय सांसदों का डेलिगेशन का विमान हवा में लगाता रहा चक्कर
https://bhaskardigital.com/drone-attack-moscow-airport-indian-mp-delegation-plane/
यदि आप हमारा पानी रोकेंगे, तो हम आपकी सांस रोक देंगे…पाकिस्तान सेना के प्रवक्ता ने हाफिज सईद की भाषा बोली
https://bhaskardigital.com/if-you-stop-our-water-we-will-stop-your-breath-pakistan-army-spokesperson-spoke-in-the-language-of-hafiz-saeed/
Today Gold Rate : सर्राफा बाजार में चमका सोना, चांदी में मामूली गिरावट
https://bhaskardigital.com/today-gold-rate-gold-shines-in-bullion-market-slight-decline-in-silver/