Jalaun : आईजी का बड़ा एक्शन, लापरवाही पर दारोगा और लिपिक दोनों निलंबित

Jalaun : जिले में पुलिस कार्यप्रणाली को लेकर वरिष्ठ अधिकारियों ने सख्त रुख अपनाया है। झांसी परिक्षेत्र के आईजी आकाश कुलहरि के दो दिवसीय जालौन दौरे के दौरान पुलिस कर्मियों पर ताबड़तोड़ कार्रवाई की गई।

उरई कोतवाली में आयोजित जनसुनवाई के दौरान एक महिला की शिकायत पर कार्रवाई करते हुए दारोगा नरेंद्र को निलंबित कर दिया गया। दारोगा पर महिला की शिकायत की समुचित सुनवाई न करने और ड्यूटी के दौरान व्हाट्सऐप चैट करने के आरोप सामने आए थे।

इसके अलावा एसपी कार्यालय में तैनात वरिष्ठ लिपिक फूलचंद्र को भी निलंबित किया गया है। उन पर पत्रावलियों में हेरफेर से संबंधित आरोप पाए गए, जिसके बाद विभागीय कार्रवाई की गई।

आईजी आकाश कुलहरि ने स्पष्ट किया कि जनसुनवाई, अभिलेखों के रख-रखाव और कार्य में पारदर्शिता को लेकर किसी भी स्तर की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। कार्रवाई के बाद पुलिस महकमे में अनुशासन और जवाबदेही को लेकर सख्त संदेश गया है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें