
Jalaun : आयुक्त, खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन, लखनऊ, उत्तर प्रदेश और जिलाधिकारी राजेश कुमार पाण्डेय के निर्देशानुसार, त्योहारों पर आमजन को शुद्ध और सुरक्षित खाद्य सामग्री उपलब्ध कराने के उद्देश्य से खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन, जनपद जालौन की टीम सक्रिय हो गई है।
अभिहित अधिकारी डॉ. जतिन कुमार सिंह के नेतृत्व में टीम ने नगर पालिका उरई के जवाहर गंज स्थित पवन कुमार के प्रतिष्ठान से पापड़ का नमूना संगृहीत किया। इसी प्रकार, सुशील टिकरिया के प्रतिष्ठान से सिंघाड़े का आटा और साबूदाना, तथा तहसील कालपी के आटा कस्बे में मनोज कुमार गुप्ता के प्रतिष्ठान से घी का नमूना लेकर परीक्षण हेतु प्रयोगशाला भेजा गया। जांच रिपोर्ट प्राप्त होने के उपरांत दोषी पाए जाने पर खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम 2006 के अंतर्गत विधिक कार्यवाही की जाएगी।
विभागीय टीम द्वारा यह अभियान लगातार जारी रहेगा और त्योहारों तक जिले के विभिन्न बाजारों में निरीक्षण चलता रहेगा। त्योहारों पर लोगों को सुरक्षित आहार उपलब्ध कराने हेतु तहसील माधौगढ़ के अंतर्गत रामपुरा नगर पंचायत सभागार में सुरक्षित आहार, स्वस्थ जीवन का आधार विषय पर स्ट्रीट फूड वेंडरों को प्रशिक्षण प्रदान किया गया।
ये भी पढ़ें Ghaziabad : बेटे ने पिता की लाइसेंसी पिस्टल से गोली मारकर की आत्महत्या
राजनीतिक विराेधियाें के खिलाफ तुंरत कानूनी कार्रवाई हाे : ट्रंप