
Jalaun : जालौन के एनएच-27 एट थाना क्षेत्र में गुरुवार को बड़ा हादसा हो गया। पिंडारी के पास कार और गिट्टी से लदे डम्पर की आमने-सामने जोरदार भिड़ंत हो गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि डम्पर हाईवे पर ही पलट गया।
इसी दौरान वहां से गुजर रहे एक बाइक सवार की डम्पर की चपेट में आकर मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। घटना में कार सवार एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस ने उसे एंबुलेंस की मदद से तुरंत अस्पताल भिजवाया।
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक हाईवे पर पेंच वर्क और वनवे व्यवस्था के कारण सड़क संकरी हो गई थी। इसी वजह से कार और डम्पर आमने-सामने टकरा गए और पूरा हादसा हो गया। डम्पर पलटते ही मौके पर अफरा-तफरी मच गई।
सूचना मिलते ही एट थाना पुलिस मौके पर पहुंची और हाईवे पर यातायात नियंत्रित किया। क्रेन बुलाकर क्षतिग्रस्त वाहनों को हटाया गया और आवागमन दोबारा सुचारु कराया गया।
पुलिस ने मृत बाइक सवार के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और घटना की जांच शुरू कर दी है।












