
जालौन। विश्व के सबसे बड़े समागम, दिव्य एवं भव्य महाकुंभ 2025 में सुरक्षा क्षेत्र में विशिष्ट योगदान पर थाना गोहन ईंटो चौकी के 9 सुरक्षा कर्मियों को महाकुंभ सेवा मैडल देकर सम्मानित किया गया। थाना चौकी से 9 पुलिस कर्मियों की ड्यूटी कुंभ मेले में लगाई गई थी।
शासन के निर्देशानुसार, गोहन थाना अध्यक्ष सतीश कुमार द्वारा थाना चौकी स्टाफ के 9 सुरक्षा कर्मियों- एसआई राघवेन्द्र सिंह, एसआई मदनेश मिश्रा, कांस्टेबल राजू, कमल रामजी, अर्पिता सिंह, रविन्द्र, नितिन, दीपक, नीरज को महाकुंभ सेवा मेडल व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा हस्ताक्षरित प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
संबंधित अधिकारी के सम्मान पाकर, सुरक्षा कर्मियों के चेहरे प्रसन्नचित नजर आए। सभी ने मेडल दाता का आभार व्यक्त किया और दिव्य एवं भव्य महाकुंभ की प्रशंसा की। यह सम्मान सुरक्षा कर्मियों में एक नई ऊर्जा का संचार करेगा।
यह भी पढ़े : ‘सर! मैं आपकी बेटी जैसी हूं, प्लीज छोड़ दीजिए…’ अकेला पाकर शिक्षक छात्रा से करता रहा रेप










