Jalaun : माधौगढ़ पुलिस ने तीन चोरी-खोए मोबाइल बरामद कर स्वामियों को लौटाए

Jalaun : माधौगढ़ कोतवाली पुलिस ने 4 दिसंबर 2025 को एक सराहनीय कार्रवाई करते हुए तीन खोए और चोरी हुए मोबाइल फोन बरामद किए। इन मोबाइलों को उनके वास्तविक स्वामियों को सौंप दिया गया। पुलिस की इस त्वरित और प्रभावी कार्यवाही से स्थानीय नागरिकों का पुलिस पर विश्वास बढ़ा है।

बरामद किए गए सभी मोबाइलों की कुल कीमत लगभग ₹72,000 बताई गई है। पुलिस टीम ने मोबाइलों की बरामदगी के बाद तत्काल CEIR पोर्टल पर रिकवरी अपडेट की। इसके साथ ही, सभी फोन के IMEI नंबर अनब्लॉक कर दिए गए, जिससे मोबाइल अब सामान्य रूप से उपयोग किए जा सकेंगे।

बरामद किए गए मोबाइलों के स्वामियों का विवरण इस प्रकार है:

सुधांशु, पुत्र रविंद्र कुमार, निवासी मोहल्ला मालवीय नगर, माधौगढ़, जालौन। वनप्लस कंपनी का मोबाइल, जिसकी कीमत ₹25,000 है, बरामद किया गया।

सुरेश, पुत्र नाथूराम, निवासी इंद्रानगर, माधौगढ़, जालौन। रेडमी कंपनी का मोबाइल, जिसकी कीमत ₹22,000 है, बरामद किया गया।

निशा देवी, पुत्री उदयवीर, निवासी उमरार खेड़ा, कोतवाली उरई, जालौन। रीयलमी कंपनी का मोबाइल, जिसकी कीमत ₹25,000 है, बरामद किया गया।

इस सराहनीय कार्यवाही में कोतवाल विकेश बाबू, एसआई आज़िज खान और कंप्यूटर ऑपरेटर इरशाद खान की सक्रिय भूमिका रही। उनके नेतृत्व में पुलिस टीम ने मोबाइलों को खोजकर उचित सत्यापन के बाद उनके वास्तविक स्वामियों को सौंपा।

पुलिस द्वारा चोरी और गुमशुदा मोबाइलों की रिकवरी प्रक्रिया को तेज कर दिया गया है, जिससे चोरी की घटनाओं पर काफी हद तक लगाम लगी है।

मोबाइल वापस मिलने पर स्वामियों ने माधौगढ़ पुलिस के प्रति आभार व्यक्त किया और पुलिस की मुस्तैदी की सराहना की।

माधौगढ़ पुलिस का कहना है कि क्षेत्र में अपराध पर नियंत्रण सुनिश्चित करने के लिए इस प्रकार की कार्यवाहियां निरंतर जारी रहेंगी।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें