Jalaun : जालौन में प्रेमी युगल ने रचाई शादी, युवती के पिता ने घर से निकाला तो प्रशासन की मौजूदगी में लिए सात फेरे

Jalaun : जालौन में प्रेमी युगल की शादी का एक मामला सामने आया है, जहां परिजनों की असहमति और पारिवारिक तनाव के बीच आखिरकार प्रेम की जीत हुई। ग्राम जनतापुरा कोटा मुश्तकिल निवासी अनीशा देवी (20 वर्ष) पुत्री शिवशंकर निषाद और विजवाहा निवासी विकास निषाद पुत्र यादराम बीते कई वर्षों से एक-दूसरे से प्रेम करते थे। दोनों शादी करना चाहते थे, लेकिन लड़की के परिजन इस रिश्ते के लिए तैयार नहीं थे।

आरोप है कि प्रेम संबंधों को लेकर अनीशा के पिता द्वारा उसके साथ मारपीट की जाती थी। पारिवारिक प्रताड़ना से मानसिक रूप से परेशान अनीशा ने आत्महत्या का प्रयास भी दो बार किया था। मामला यहीं नहीं रुका, परिजनों ने उसे घर से बाहर निकाल दिया। मजबूर होकर अनीशा अपने प्रेमी विकास के साथ थाना कुठौंद पहुंची और थाना प्रभारी निरीक्षक अजय पाठक से मदद की गुहार लगाई।

मामले की गंभीरता को देखते हुए थाना प्रभारी निरीक्षक अजय पाठक ने तत्काल इसकी सूचना उपजिलाधिकारी (एसडीएम) जालौन और क्षेत्राधिकारी (सीओ) जालौन को दी। इसके बाद अनीशा को एसडीएम जालौन के समक्ष प्रस्तुत किया गया, जहां उसके स्वतंत्र और स्वेच्छिक बयान दर्ज किए गए। बयान में अनीशा ने स्पष्ट रूप से विकास के साथ विवाह कर उसके साथ जीवन बिताने की इच्छा जताई।

सभी कानूनी औपचारिकताएं पूरी होने के बाद दोनों की शादी जालौन देवी मंदिर में संपन्न कराई गई। मंदिर परिसर में अनीशा और विकास ने एक-दूसरे के साथ जीवनभर साथ निभाने और सुख-दुख में साथ रहने की कसमें खाईं। इस दौरान पुलिस प्रशासन की मौजूदगी भी रही, जिससे किसी प्रकार की अप्रिय स्थिति न उत्पन्न हो।

यह मामला एक बार फिर समाज में प्रेम विवाह और व्यक्तिगत स्वतंत्रता को लेकर चल रहे संघर्ष को उजागर करता है, जहां कानून और प्रशासन की मदद से प्रेमी युगल को नया जीवन शुरू करने का अवसर मिला।

यह भी पढ़े : Mathura : बांकेबिहारी मंदिर में पंडा ने बनाएं युवतियों के अश्लील वीडियो, पीड़िता ने खोली ब्लैकमेलिंग की पोल

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें