जालौन : प्रेमी-प्रेमिका ने ज़हर खाकर दी जान, प्रेम के साथ खत्म की जीवनलीला

जालौन। डकोर थाना क्षेत्र के ऐर गांव में शनिवार की तड़के एक दर्दनाक घटना सामने आई, जहां प्रेमी युगल ने विषाक्त पदार्थ का सेवन कर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, ऐर गांव निवासी मोहिनी द्विवेदी और राहुल राजपूत के बीच लंबे समय से प्रेम प्रसंग चल रहा था। जिसके चलते ढेड़ वर्ष पूर्व मोहिनी के परिजनों ने उसका विवाह उरई निवासी युवक से करा दिया था। लेकिन शादी के बाद से ही मोहिनी ससुराल में न रहकर अपने मायके में ही रह रही थी। और अपने प्रेनी से मिलती जुलती थी। स्थानीय लोगों की माने तो बीते एक सप्ताह से दोनों के बीच प्रेम संबंधों को लेकर तनाव बना हुआ था। शनिवार की तड़के मोहिनी अपने प्रेमी राहुल से मिलने उसके घर पहुंची जहां किसी बात को लेकर दोनों ने विषाक्त खा लिया।

घटना की सूचना मिलते ही परिजनों में हड़कंप मच गया। तत्काल दोनों को अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने मोहिनी को मृत घोषित कर दिया। और राहुल को झांसी रेफर दिया। जहां रास्ते मे राहुल ने भी दम तोड़ दिया।

सीओ सदर अर्चना सिंह ने बताया कि दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। मामले की गहन जांच पड़ताल की जा रही है, ताकि आत्महत्या के पीछे के कारणों का पता लगाया जा सके।

इस दुखद घटना ने पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ा दी है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। पुलिस मामले की जांच कर रही है और आवश्यक कानूनी कार्यवाही की जा रही है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

मुखवा में पीएम मोदी ने की गंगा पूजा अंसल एपीआई पर कार्रवाई : पिता – पुत्र समेत 5 पर मुकदमा दर्ज ट्रंप ने भारत , चीन समेत देशों पर उच्च शुल्क लगाने का किया ऐलान परिजनों ने कहा – सचिन तो सिर्फ मोहरा , कत्ल के पीछे कोई ओर रूम पर चलो नहीं तो नौकरी छोड़ : नर्सिंग ऑफिसर की पिटाई