जालौन : प्रेमिका से मिलने रात के अंधेरे में पहुंचा प्रेमी, परिजनों ने पकड़कर करा दी शादी

जालौन । जिले में घर में अकेली प्रेमिका से मिलने पहुंचे प्रेमी को परिजनों ने पकड़ लिया। जिसके बाद मंडप सजाकर प्रेमी युगल की शादी करा दी। शादी के बाद प्रेमी व प्रेमिका के परिजन मौके पर पहुंचे दोनों पक्षों को फिलहाल शादी से कोई आपत्ति नहीं है। जानकारी के अनुसार सिरसा कलार थाना क्षेत्र के ग्राम खडगुई पुरवा निवासी भगवती का चुरखी थाना क्षेत्र के ग्राम नूरपुर निवासी निर्मल सिंह का आपस मे प्रेम प्रसंग चल रहा था।

बताया गया कि लड़की के पिता इंद्रपाल सिंह की गांव नूरपुर में रिश्तेदारी थी इसलिए दोनों का एक दूसरे के यहा आना जाना था। इस दौरान प्रेमी युगल एक दूसरे के संपर्क में आ गए। शुक्रवार की रात युवती की चचेरी बहन की शादी पास के ही एक गेस्ट हाउस में थी। युवती का पूरा परिवार शादी समारोह में शामिल होने गया था। लेकिन युवती शादी में नहीं गई थी।

इस शादी में निर्मल सिंह भी आया था और प्रेमिका से मिलने देर रात उसके घर जा पहुंचा सुबह 4:00 के लगभग जब लड़की के परिजन पहुंचे तो युवक को पकड़ लिया गया। कहीं वह उसकी लड़की को भगा न ले जाए तो इस डर से लड़की के परिजनों ने शनिवार की सुबह मंडप सजाकर उसकी शादी करा दी। लड़की पक्ष के लोगों ने शादी का वीडियो भी बनाकर वायरल कर दिया है।

शादी के बाद लड़के के पिता नूरपुर निवासी धान सिंह को सूचना दी गयी। थाना प्रभारी राजीव कुमार वैस का कहना है कि किसी प्रकार की कोई जानकारी नहीं मिली है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

शादीशुदा प्रेमिका से मिलने गया युवक संदूक में घुसा, फिर हुई पिटाई अमेरिकी उपराष्ट्रपति के बच्चों को पीएम मोदी दुलारा सीएम योगी ने कानपुर मेट्रो में किया सफर अश्विनी वैष्णव ने अमेरिका के उपराष्ट्रपति का किया स्वागत परिवार संग भारत आ रहे जेडी वेंस, पीएम मोदी के साथ डिनर टेबल पर होगी अहम बातचीत