
जालौन में एक प्रेमी को प्रेमिका से चोरी छिपे मिलना भारी पड़ गया। परिजनों ने दोनो को पकड़कर शादी करवा दी। इस दौरान पंडित को बुलाकर सभी रीति रिवाज भी कराए गए। वहीं शादी का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
मामला जालौन के कालपी कोतवाली क्षेत्र का है। जहां बीती रात एक शादी का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जानकारी के अनुसार सिरसाकलार थाना क्षेत्र के ग्राम मलथुआ निवासी अजीत सिंह पुत्र अरविंद नूरपुर निवासी दिव्या पुत्री वीर सिंह का लगभग तीन साल से प्रेम प्रसंग चल रहा था। सोमवार को वह कालपी में दिव्या से मिलने पहुंचा था। जहां दिव्या के परिजनों ने दोनो को साथ मे देख लिया। जिसके बाद उन्होंने दोनो को पकड़कर शादी करा दी। इस दौरान बकायदा पंडित को भी बुलाया गया और सभी रीति रिवाज भी कराए गए। मामले के कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। बताया जा रहा है कि अजीत फौज में तैनात है और छुट्टी पर घर आया था। और जब वह अपनी प्रेमिका से मिलने पहुंचा तो परिजनों ने दोनो को पकड़कर शादी करा दी