जालौन : राष्ट्रीय खेल दिवस पर इंदिरा स्टेडियम में हुआ सजीव प्रसारण

जालौन : हॉकी के जादूगर पद्मभूषण मेजर ध्यानचंद जी की जयंती पर मनाए जा रहे राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लखनऊ स्थित पद्मश्री मोहम्मद शाहिद सिंथेटिक हॉकी स्टेडियम, विजयंतखंड, गोमतीनगर में सहायक खेल प्रशिक्षकों को नियुक्ति पत्र वितरित किए। साथ ही राष्ट्रीय चैम्पियनशिप में उत्तर प्रदेश के लिए 88 पदक जीतने वाले खिलाड़ियों को पुरस्कार राशि प्रदान की।

इस अवसर का सजीव प्रसारण जनपद जालौन के इंदिरा स्टेडियम में एलईडी स्क्रीन के माध्यम से किया गया। कार्यक्रम में सांसद नारायण दास अहिरवार, सदर विधायक गौरी शंकर वर्मा, माधौगढ़ विधायक मूलचंद निरंजन, कालपी विधायक विनोद चतुर्वेदी, जल शक्ति मंत्री के प्रतिनिधि अरविंद चौहान, एमएलसी प्रतिनिधि मयंक त्रिपाठी व जिलाधिकारी राजेश कुमार पाण्डेय सहित जनपद के जनप्रतिनिधि एवं अधिकारीगण मौजूद रहे। सभी अतिथियों ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का संबोधन बड़े उत्साह से सुना।

राष्ट्रीय खेल दिवस के मौके पर इंदिरा स्टेडियम में खिलाड़ियों द्वारा हॉकी मुकाबले आयोजित किए गए, जिनमें युवाओं ने उत्साहपूर्वक हिस्सा लिया। कार्यक्रम का उद्देश्य खिलाड़ियों में खेल भावना का विकास करना और मेजर ध्यानचंद के आदर्शों से प्रेरणा ग्रहण करना रहा।

इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व संजय कुमार, नगर मजिस्ट्रेट राजेश कुमार वर्मा, क्रीड़ा अधिकारी शैलेंद्र कुशवाहा सहित संबंधित अधिकारी, जनप्रतिनिधि व खिलाड़ी मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें: टांडा पुल की होगी मरम्मत… 11 सितंबर से ठप रहेगा लुंबिनी-दुद्धी मार्ग का आवागमन

गाजियाबाद : राखी पहलवान का आमरण अनशन समाप्त, एसीपी ने दिलाया न्याय का भरोसा

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें