जालौन : शराब की दुकान का ताला तोड़ लगाई आग, घटना कैमरे में हुई कैद

जालौन। सुढार में स्थित देशी शराब के ठेके पर सोमवार की रात अराजक तत्वों ने ताला तोड़कर बाहर रखे छप्पर में आग लगा दी। सूचना पर पुलिस ने मौके का मुआयना किया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, ग्राम सुढार निवासी योगेंद्र प्रताप सिंह ठेके पर सेल्समैन का काम करते हैं। उनकी तहरीर के मुताबिक, सोमवार रात करीब 12 बजे गांव के ही रामकेश पुत्र मातादीन ने दुकान व बाहर के ताले तोड़ दिए और छप्पर में आग लगा दी। सीसीटीवी कैमरे कों भीं कुल्हाड़ी से तोड़ दिया। घटना दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है।

पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि फुटेज खंगाले जा रहे हैं और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

यह भी पढ़े : Nepal Protest : नेपाल में गिर रही ओली की सरकार! तीन मंत्रियों ने दिया इस्तीफा, पुलिस ने नेताओं को सुरक्षा देने से किया इनकार

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें