जालौन : भू माफिया कर रहे प्लांट पर अवैध कब्जा, पीड़ित ने डीएम से की जांच कर कार्रवाई की मांग

उरई, जालौन। भू माफिया प्लांट पर कब्जा को लेकर मना किया जान से मारने की धमकी देते हुए पहले से प्लांट पर बीम और पिलर को तोड़कर मारपीट कर दी इसकी शिकायत 1076 लखनऊ फोन करके घटना की जानकारी दी।

डकोर निवासी आशीष कुमार ने जिलाधिकारी को शिकायती पत्र देते हुए बताया कि उनका एक प्लांट उरई शहर के मौकरी मौजा में खरीदा हुआ था जिस पर उन्होंने पिलर एवं बीम डालकर अपना कब्जा कर लिया था मोहल्ले के रहने वाले दबंग भू माफिया उसे पर कारीगर द्वारा लगाकर कब्जा कर रहे थे।

जानकारी मिलने पर उनके पास गए और निर्माण कार्य रोकने को कहा तो अपने साथियों के साथ जान से मारने की धमकी देकर कहा भाग जाओ नहीं तो अच्छा नहीं होगा पीडित ने प्लांट पर कब्जे की शिकायत तत्काल 1076 लखनऊ में की जिस पर जान माल की धमकी देकर मौके से भाग गए पीड़ित ने डीएम से पूरे मामले की जांच कर कार्यवाही करने की मांग की।

यह भी पढ़ें – अमेरिका में पढ़ाई का सपना देख रहे विदेशी छात्रों को बड़ा झटका, वीजा इंटरव्यू पर अस्थायी रोक
https://bhaskardigital.com/big-blow-to-foreign-students-dreaming-of-studying-in-america-temporary-ban-on-visa-interview/

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें