जालौन : खून के रिश्ते को निगल गया जमीनी विवाद, दो सगे भाइयों ने खाया जहर, एक की मौत

जालौन। जिले के कोंच कोतवाली क्षेत्र के सिमरिया गांव से एक दर्दनाक घटना सामने आई है जहाँ जमीनी बंटवारे के विवाद में दो सगे भाइयों ने जहरीला पदार्थ खा लिया। इस घटना में एक भाई की मौत हो गई जबकि दूसरे का इलाज जारी है।

अस्पताल में भर्ती दूसरा भाई

प्राप्त जानकारी के अनुसार कोंच कोतवाली क्षेत्र के सिमिरिया गांव निवासी दो सगे भाइयों सुरेन्द्र कुमार व अमर सिंह पुत्रगण गिरई अहिरवार के बीच जमीनी विवाद चल रहा था। बताया जा रहा है कि पांच भाइयों में से किसी एक ने सिकरी गांव निवासी अपने एक रिश्तेदार के नाम कुछ जमीन कर दी थी। जिसके बाद भाइयो के बीच विवाद शुरू हो गया था। जिसके बाद मामला कोर्ट पहुंच गया। शुक्रवार को किसी न्यायिक कार्यवाही के सिलसिले में तारीख पर दो भाई सुरेंद्र व अमरसिंह कोर्ट गए थे। कोर्ट से लौटने के बाद घर जाकर दोनों के बीच विवाद हो गया। विवाद इतना बढ़ गया कि दोनो भाइयो ने अपने घर पर जहर खा लिया।

मृतक भाई

परिजनों ने दोनों को तुरंत इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया, लेकिन सुरेन्द्र कुमार को नहीं बचाया जा सका। अमर सिंह की हालत अभी नाजुक बताई जा रही है और उसका इलाज जारी है। इस घटना से पूरे गांव में शोक की लहर है। वहीं पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम भेज दिया है और मामले की तफ्तीश कर रही है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

लखनऊ: वक्फ संशोधन विधेयक पेश को लेकर पुराने लखनऊ में पुलिस ने किया फ्लैग मार्च। मुखवा में पीएम मोदी ने की गंगा पूजा अंसल एपीआई पर कार्रवाई : पिता – पुत्र समेत 5 पर मुकदमा दर्ज ट्रंप ने भारत , चीन समेत देशों पर उच्च शुल्क लगाने का किया ऐलान परिजनों ने कहा – सचिन तो सिर्फ मोहरा , कत्ल के पीछे कोई ओर