
जालौन। कोतवाली पुलिस ने सराहनीय कार्यवाही करते हुए गुमशुदा हुए छह मोबाइल फोन बरामद कर उनके मालिकों को सुपुर्द किया। गुरुवार को कोतवाली परिसर में मोबाइल वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया, जहाँ पुलिस अधिकारियों ने सभी बरामद मोबाइल संबंधित व्यक्तियों को सौंपे।
पुलिस के अनुसार बरामद किए गए मोबाइलों की कुल कीमत करीब 1 लाख 5 हजार रुपये है। अपने-अपने मोबाइल वापस पाकर लोगों के चेहरों पर राहत और खुशी साफ झलकती नजर आई।

कोतवाली पुलिस का कहना है कि गुमशुदगी की शिकायतों के आधार पर तकनीकी सर्विलांस की मदद से मोबाइलों को ट्रेस किया गया। पुलिस ने नागरिकों से अपील की कि मोबाइल गुम होने या चोरी की स्थिति में तुरंत थाने में सूचना देकर रिपोर्ट दर्ज कराएं, ताकि त्वरित कार्रवाई की जा सके।











