
Jalaun: महिला की मौत के बाद गुस्साए परिजनों ने अस्पताल के बाहर शव रखकर हंगामा काटना शुरू कर दिया। परिजनों ने आरोप लगाया कि डॉक्टर द्वारा महिला का गलत ऑपरेशन किया गया। जिससे उसकी हालत बिगड़ गई। जिसके बाद डॉक्टर ने हाथ खड़े करते हुए महिला को रेफर कर दिया। तभी इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। मामले की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने डॉक्टर पर कार्यवाही का देते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।

मामला उरई कोतवाली क्षेत्र के हाथी मंदिर स्थित स्वास्तिक नर्सिंग होम का है। जहां बीते माह सरावन गांव निवासी प्रभा देवी 32 वर्ष पत्नी एमपी सिंह को पेट मे समस्या के चलते परिजन उसे नर्सिंग होम ले गए थे। जहां डॉक्टर सुरेंद्र कुमार ने उन्हें महिला के ऑपरेशन की सलाह दी। जिसपर परिजन राजी हो गए और डॉक्टर ने महिला का ऑपरेशन कर दिया। जिसके बाद महिला की हालत बिगड़ गई।
महिला के परिजनों का आरोप है कि डॉक्टर द्वारा गलत ऑपरेशन करने से प्रभा की हालत बिगड़ी थी। जिसके बाद डॉक्टर ने भी हाथ खड़े कर दिए और महिला को रेफर कर दिया।

इतना ही नहीं अपनी गलती छिपाने के लिए डॉक्टर सुरेंद्र ने महिला के परिजनों को रुपयों का लालच भी दिया और किसी दूसरे अस्पताल में इलाज कराने के लिए कुछ रुपए भी दिए थे।
लेकिन गुरुवार को महिला की मौत हो गई। जिसके बाद परिजन देर रात महिला का शव लेकर स्वस्तिक नर्सिंग होम पहुंचे और अस्पताल के बाहर शव रख दिया। जिसे देख डॉक्टर और उसका स्टाफ मौके से भाग गए। मामले की सूचना पर मौके पर सीओ सिटी अर्चना सिंह व शहर कोतवाल अरुण कुमार राय मौके पर पहुंचें जिन्होंने डॉक्टर पर कार्यवाही का आश्वाशन देते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
ये भी पढ़ें:
मॉस्को एयरपोर्ट पर ड्रोन अटैक, भारतीय सांसदों का डेलिगेशन का विमान हवा में लगाता रहा चक्कर
https://bhaskardigital.com/drone-attack-moscow-airport-indian-mp-delegation-plane/
यदि आप हमारा पानी रोकेंगे, तो हम आपकी सांस रोक देंगे…पाकिस्तान सेना के प्रवक्ता ने हाफिज सईद की भाषा बोली
https://bhaskardigital.com/if-you-stop-our-water-we-will-stop-your-breath-pakistan-army-spokesperson-spoke-in-the-language-of-hafiz-saeed/
Today Gold Rate : सर्राफा बाजार में चमका सोना, चांदी में मामूली गिरावट
https://bhaskardigital.com/today-gold-rate-gold-shines-in-bullion-market-slight-decline-in-silver/