
Jalaun : बारा बफात के मौके पर मुस्लिम समुदाय द्वारा “आई लव मोहम्मद” बैनर लगाए जाने को लेकर कानपुर जिले के रावतपुर में बड़ा विवाद खड़ा हो गया था। यह विवाद कई इलाकों में फैलता हुआ नजर आया, जिस पर पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली थी। इसके बाद मुस्लिम संगठनों ने इसे धार्मिक स्वतंत्रता पर हमला बताया था।
उक्त विवाद के चलते सुरक्षा को मद्देनज़र रखते हुए शुक्रवार को पुलिस क्षेत्राधिकारी परमेश्वर प्रसाद और कोतवाली प्रभारी अजीत सिंह ने पीएसी जवानों के साथ नगर के मोहल्ला आराजी लेन, मालवीय नगर, भगत सिंह नगर और आजाद नगर इलाकों में भ्रमण कर फ्लैग मार्च किया।
आपको बता दें कि नगर में धार्मिक विवाद कभी नहीं हुआ है और लोग ऐसी किसी घटना से भी दूर रहने की बात कहते हैं, लेकिन पुलिस पहले से अपनी तैयारी पूरी किए हुए है और मामले को लेकर अलर्ट मोड में है। इस दौरान भारी पुलिस बल मौजूद रहा।
ये भी पढ़ें: Gonda : शिक्षक की संदिग्ध मौत, कमरे में फांसी पर लटका मिला शव
Kannauj : दीपावली से पहले फूड विभाग का सख्त एक्शन, दुकानों से खाद्य पदार्थों के नमूने लिए











