जालौन : नौ साल की चचेरी बहन को कलियुगी भाई ने बनाया हवश का शिकार

जालौन। जालौन में रिश्तों को शर्मसार करने वाला एक मामला सामने आया है जिसमें एक वहशी ने अपनी ही नौ साल की चचेरी बहन को हवश का शिकार बना डाला और उसके साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया है। पीड़ित के परिजनों की तहरीर पर आरोपी के खिलाफ पॉक्सो एक्ट में एफआईआर दर्ज कर ली गई है। आरोपी का पूरा परिवार घर पर ताला जड़ कर फरार हो गया है।

कोतवाली क्षेत्र के कस्बे से सटे एक गांव में 13 जून की शाम करीब 4 बजे नौ साल की एक मासूम मोहल्ले के बच्चों के साथ खेल रही थी तभी उसका चचेरा भाई राज वहां आया और अपनी चचेरी बहन को अपने घर पर ले गया। उक्त मासूम सहज भाव से अपने चचेरे भाई के साथ उसके घर चली गई। राज उस मासूम चचेरी बहन को घर के पिछले हिस्से में ले गया और उसके साथ दुष्कर्म कर डाला।

मासूम की चीखों का भी उस पर कोई असर नहीं हुआ और खून से लथपथ हालत में उसे छोड़कर भाग गया। गिरती पड़ती मासूम जब घर पहुंची और उसकी दादी ने उसकी हालत देखी तो समझ गई कि उसके साथ कुछ गलत हुआ है। मासूम ने रोते हुए पूरी बात दादी को बताई। उस समय मासूम के दादा घर पर नहीं थे, जब वह लौट कर घर आए तो दादी ने उन्हें पूरी बात बताई। तब कहीं जाकर परिजनों ने कोतवाली पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने किशोरी को सीएचसी में भर्ती कराया जहां से उसे उरई जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।

फिलहाल उक्त मासूम का इलाज जालौन में चल रहा है। इधर पुलिस ने आरोपी राज पुत्र निर्भय के खिलाफ 65(2) बीएनएस व 5(एम)/6 पॉक्सो एक्ट में एफआईआर दर्ज कर ली है। पुलिस को सूचना मिलते ही आरोपी फरार हो गया और उसके परिजन घर में ताला लगा कर भाग गए। सीओ परमेश्वर प्रसाद का कहना है कि शनिवार की देर रात परिजनों ने जैसे ही पुलिस को सूचना दी तत्काल एफआईआर दर्ज कर पुलिस आरोपी को तलाश में जुट गई है। पीड़िता का मेडिकल कराया जा रहा है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें