Jalaun : खेत पर जाते समय कुल्हाड़ी से हमला कर किया घायल

Jalaun : खेत जाते समय रास्ते में परिचित मिल गया तो दोनों लोग धूम्रपान करने लगे तभी ऐसी जाने क्या बात हुई की एक व्यक्ति ने दूसरे पर कुल्हाड़ी से हमला करके गंभीर रूप से घायल कर दिया आनन फानन में आस पास के लोगों ने परिजनों को सूचना दी तब परिजनों ने घायल को सामुदायिक।स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया जहां से डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद रिफर कर दिया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार कोतवाली क्षेत्र के ग्राम भैंस निवासी राघवेंद्र पुत्र लल्लू राम उम्र करीब 26 वर्ष ग्राम के ही निवासी राजू अहिरवार पुत्र रामकुमार निवासी हरिजन मोहल्ला के साथ खेत की ओर जा रहा था और रास्ते में राजू ने राघवेंद्र से बीड़ी मांगकर पीने लगा तभी राजू ने अचानक से हाँथ में लिए कुल्हाड़ी से राघवेंद्र पर हमला बोल दिया जो पैर में जाकर लग गयी और राघवेंद्र गम्भीर रूप से घायल हो गया जैसे ही घटना पड़ोस के लोगों ने देखी तो उन्होंने राघवेंद्र के परिजनों को बुला लिया और घायल को लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र।में भर्ती कराया जहां से गम्भीर हालत को देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल के लिए रिफर कर दिया वहीं मामले की सूचना पर पुलिस जांच में जुट गई है

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें