Jalaun: बिना परमिट धड़ल्ले से हो रहा अवैध खनन

Jalaun: रामपुरा थाना क्षेत्र के ग्रामीण इलाकों में सरकारी भूमि और पहूज नदी के बीहड़ से जेसीबी और ट्रैक्टर के जरिए बिना किसी रोक-टोक के सफेद बालू एवं मिट्टी का अवैध खनन किया जा रहा है। इस कार्य में कृषि के लिए पंजीकृत ट्रैक्टर-ट्रॉलियों का नियम-विरुद्ध इस्तेमाल हो रहा है। हैरानी की बात यह है कि खनन विभाग और स्थानीय प्रशासन इस गैरकानूनी गतिविधि को रोकने में कोई दिलचस्पी नहीं दिखा रहा।

ग्रामीणों के अनुसार, मिट्टी माफिया बिना किसी वैध कागजात या अनुमति के मनमाने ढंग से मिट्टी खनन कर रहे हैं, जिससे न केवल पर्यावरण को नुकसान हो रहा है, बल्कि ग्रामीण सड़कों का भी बुरा हाल हो गया है।

बिना किसी वैध परमिट के चल रहा खनन

जानकारी के अनुसार, क्षेत्र में अवैध खनन का यह खेल बिना किसी वैध परमिट या ऑनलाइन आवेदन के चल रहा है। सफेद बालू की खोदाई में मानकों की खुलेआम अनदेखी की जा रही है। कई स्थानों पर अधिक गहराई तक बालू खोदी जा रही है, जिससे नदी के आसपास बहुत ज्यादा कटान हो रही है। इसके बावजूद जिम्मेदार अधिकारी चुप्पी साधे हुए हैं। सूत्रों की मानें तो जेसीबी माफिया कानून से बेखौफ होकर लगातार खनन कर रहे हैं।

वहीं मिट्टी लदे ट्रैक्टर-ट्रॉलियों के लगातार आवागमन से ग्रामीण सड़कों की हालत दयनीय हो गई है। कई सड़कें टूट चुकी हैं, जबकि अन्य पर मिट्टी और धूल की मोटी परत जमा हो गई है। सड़कों से उड़ने वाली धूल के कारण राहगीरों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। धूल के कणों से लोगों के स्वास्थ्य पर भी बुरा असर पड़ रहा है, खासकर बच्चों और बुजुर्गों को सांस संबंधी समस्याएं हो रही हैं। ग्रामीणों का कहना है कि प्रशासन इस समस्या की ओर ध्यान नहीं दे रहा, जिससे मिट्टी माफिया और बेखौफ हो गए हैं।

खनन का सबसे बड़ा धंधा ग्राम मई में पहुज नदी के समीप पिछले कई माह से चल रहा है। उस क्षेत्र के जिम्मेदार अधिकारी आखिर क्या कर रहे हैं और खनन विभाग के अधिकारियों को यह सब क्यों नहीं दिखाई दे रहा है।

ये भी पढ़ें:

मॉस्को एयरपोर्ट पर ड्रोन अटैक, भारतीय सांसदों का डेलिगेशन का विमान हवा में लगाता रहा चक्कर
https://bhaskardigital.com/drone-attack-moscow-airport-indian-mp-delegation-plane/

यदि आप हमारा पानी रोकेंगे, तो हम आपकी सांस रोक देंगे…पाकिस्तान सेना के प्रवक्ता ने हाफिज सईद की भाषा बोली
https://bhaskardigital.com/if-you-stop-our-water-we-will-stop-your-breath-pakistan-army-spokesperson-spoke-in-the-language-of-hafiz-saeed/

Today Gold Rate : सर्राफा बाजार में चमका सोना, चांदी में मामूली गिरावट
https://bhaskardigital.com/today-gold-rate-gold-shines-in-bullion-market-slight-decline-in-silver/

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

आसमान में अटकी indigo फ्लाइट पायलट ने लाहौर ATC से मांगी अनुमति 68 की उम्र में नाक से बांसुरी बजाकर रचा इतिहास समग्र पिछडापन सूचकांक तैयार करेगी तेलंगाना सरकार सेना में किस पद पर है आप मोदी जी… डीटीेएच सेवाओं पर लगाया जा सकता है सेवा और मनोरंजन कर