
जालौन। उरई तहसील क्षेत्र के हरदोई गूजर गांव में सरकारी भूमि पर किए गए अवैध अतिक्रमण को प्रशासन ने हटवा दिया। जानकारी के अनुसार पीडब्ल्यूडी विभाग की जमीन पर कुछ लोगों ने दुकानें बनाकर कब्जा कर रखा था।
ग्रामीणों ने इस संबंध में शिकायत सम्पूर्ण समाधान दिवस में की थी। मामले को गंभीरता से लेते हुए जिलाधिकारी राजेश कुमार पाण्डेय ने जांच टीम गठित की। शनिवार को टीम ने मौके पर पहुंचकर पीडब्ल्यूडी की भूमि से अवैध अतिक्रमण हटवाया।

अधिकारियों ने बताया कि सरकारी भूमि पर किसी भी प्रकार का कब्जा बर्दाश्त नहीं किया जाएगा, भविष्य में दोबारा कब्जा करने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।
यह भी पढ़े : अखिलेश दुबे का करीबी बनकर भाजपा नेता को दी धमकी, कहा- ‘घर से उठवाकर मरवा दूंगा…’










