
Jalaun : उरई जिले में एक विवाहिता ने जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचकर अपने पति पर दूसरी शादी रचाने का आरोप लगाया है। पीड़िता का कहना है कि उसकी अपने पति से कोर्ट मैरिज हुई थी, लेकिन कुछ समय बाद पति उसे मायके भेजकर अलग हो गया। इसी दौरान पति ने दूसरी महिला से शादी कर ली, जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो गईं।
विवाहिता के अनुसार, जब उसने पति और उसके परिवार से संपर्क करने की कोशिश की तो सभी ने उसका मोबाइल नंबर ब्लॉक कर दिया। पीड़िता कई बार शिकायत दर्ज करा चुकी है, लेकिन अब तक उसकी कोई सुनवाई नहीं हुई।
DM कार्यालय पहुंचकर पीड़िता ने कहा कि वह पूरी तरह बेसहारा और परेशान है तथा उसे न्याय चाहिए। जिलाधिकारी राजेश कुमार पाण्डेय से उचित कार्रवाई की मांग की गई है।











