जालौन : दो घरों में लगी भीषण आग, गृहस्थी का सामान जलकर राख

कोंच, जालौन। शार्ट सर्किट से घरों में आग लग गयी और वह आग इतनी तेजी से फैली कि कुछ समय मे ही घरों रखा पूरा सामान जलकर स्वाहा हो गया जबकि मौके पर दमकल कर्मी व ग्रामवासी आग बुझाने के लिए मशक्कत करते रहे

मामला तहसील क्षेत्र के ग्राम अंडा का है जहां पर मंगलवार को सुवह शार्ट सर्किट के चलते आत्माराम राठौर और कमलेश राठौर के कच्चे मकानों में अचानक से आग लग गयी और देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया आनन फानन में फायर बिग्रेड को सूचना दी गयी।

सूचना पाकर फायर बिग्रेड मौके पर पहुंच गई और ग्रामीणों के सहयोग से आग बुझाने की मशक्कत करने लगे लेकिन जब तक आग पर काबू पाया जाता तब तक आग ने घर रखी मोटर साइकिलों एवं घर गृहस्थी का सामान जलाकर राख कर दिया बड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया गनीमत रही कि समय रहते आग पर काबू पा लिया गया अन्यथा यह आग अगल बगल के घरों को अपने आगोश में लेने में गुरेज नहीं करती।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

सेना के नये कमांडर होंगे एयर मार्शल नर्मदेश्वर तिवारी भारत से अधूरे इलाज के बाद लौटे पाकिस्तानी किशोर की गुहार, बोला- पीएम मोदी मेरी मां को कराची लौटने दें चिदंबरम के खिलाफ आरोप तय करने से रोका नहीं जा सकता परिसर के पूरक मंदिरों में अक्षय तृतीया से शुरू होगी मूर्तियों की स्थापना नवादा के लोगों की हो गई बल्ले-बल्ले! रिंग रोड को लेकर आ गया बड़ा अपडे