
जालौन: झांसी-कानपुर हाईवे पर यह दर्दनाक हादसा देखने को मिला, जहाँ सड़क किनारे खड़ी ट्रैक्टर-ट्रॉली में पीछे से आ रहे तेज रफ्तार बाइक सवार ने टक्कर मार दी। हादसे में युवक की मौके पर ही मौत हो गई। हादसा होते ही हाईवे पर हड़कंप मच गया। आसपास के लोगों की मौके पर भीड़ जुट गई और पुलिस को सूचना दी गई।
सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच-पड़ताल के बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। वहीं परिजनों को हादसे की जानकारी दी गई। सूचना पाकर परिजन भी मेडिकल कॉलेज पहुंचे, जहाँ उनका रो-रोकर बुरा हाल है।
जानकारी के अनुसार, जालौन के एट थाना क्षेत्र में यह दर्दनाक हादसा हुआ, जहाँ कानपुर-झांसी हाईवे पर पिरौना के नजदीक हाईवे पर काम करने वाले मजदूरों को लेकर ट्रैक्टर-ट्रॉली गई हुई थी। मजदूरों को उतारने के बाद ट्रैक्टर-ट्रॉली हाईवे किनारे खड़ी हो गई। इस दौरान दोपहर को झांसी की ओर से आ रहा एक तेज रफ्तार बाइक सवार ट्रॉली से अनियंत्रित होकर टकरा गया। हादसे के बाद चीख-पुकार मच गई और ग्रामीणों की भीड़ इकट्ठा हो गई।
हादसे में सुदामा शरण 35 वर्ष, निवासी छानी खास, कोतवाली जालौन की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे की जानकारी मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। परिजनों को सूचना दी गई, जिसके बाद वे मेडिकल कॉलेज पहुंचे। युवक की मौत के बाद घर में मातम पसरा है और परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
ये भी पढ़ें: कासगंज : गृह क्लेश से आहत युवक ने की आत्महत्या, पुलिस ने शव भेजा पोस्टमार्टम के लिए
कन्नौज : सीएचसी में महिला होमगार्ड के साथ अभद्रता, घायल बालिका का घंटों नहीं हुआ मेडिकल